बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हो चुका है और इस बार शो में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक को लेकर बिग बॉस के घर पहुँचे हैं । लेकिन सोशल मीडिया पर अरमान मलिक और कृतिका मलिक और पायल मलिक को उनके बहुविवाह को लेकर बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है । बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक को लाने पर देवोलीना भट्टाचार्जी सहित कई सितारों ने आपत्ति जताई । हालांकि सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अरमान मलिक के सपोर्ट में सामने आई । और अब राखी सावंत ने अरमान मलिक का सपोर्ट करने के लिए उर्फी जावेद को जमकर फटकार लगाई है ।
राखी सावंत ने उर्फी जावेद को जमकर फटकार लगाई
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उर्फी से कहा, “उर्फी जावेद तू बहन है मेरी । तू क्या बोल रही है कि, वो तीनों अपनी जिंदगी में खुश हैं तो दुनिया को क्या लेना-देना ? एक बार कोई बिग बॉस में आ जाता है तो वो पब्लिक प्रॉपर्टी बन जाता है । वो तीनों खुश नहीं हैं । पहली बीवी खुश नहीं है । हमारे हिंदुस्तान में सिखाया जाता है कि पति के साथ रहकर उनका साथ देना होता है । डोली मां-बाप के घर से निकलती है और अर्थी पति के घर से निकलती है । माई फुट । तुम्हारे साथ ये सब होता तो पता चलता । जहां तक मैं तुम्हें जानती हूं, तुम उस पति को भी मारती और उसकी बीवी को भी मारती ।”
राखी यहीं नहीं रुकी और उन्होंने आगे कहा, “बेटा जब तुम्हें नहीं मालूम तो मत बोलो । तुम्हें शादी का अनुभव नहीं है । तुम्हें नहीं पता कि वो पहली बीवी क्या सह रही होगी ।”
राखी सावंत की इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत सपोर्ट मिल रहा है ।
बता दें कि, उर्फी ने अरमान मलिक का सपोर्ट करते हुए कहा था कि, अरमान और उनका परिवार उन सबसे अच्छे लोगों में से हैं जिन्हें उन्होंने जाना है और बहुविवाह मौजूद है । उर्फी ने आगे कहा था कि अगर वे तीनों एक साथ खुश हैं, तो उन्हें अपने दम पर रहने की अनुमति दी जानी चाहिए ।