दिवाली पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की सिंघम अगेन जैसी दमदार फ़िल्म के साथ बॉक्स ऑफिस मुकाबला करने के बावजूद वह कर दिखाया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी । इसने बॉक्स ऑफ़िस पर बंपर शुरुआत की । शुरुआत में भूल भुलैया 3 दिवाली पर सोलो रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर रोहित शेट्टी ने भी अपनी कॉप ड्रामा सिंघम अगेन के लिए दिवाली को चुना । हालांकि भूल भुलैया 3 को सिंघम अगेन से मुकाबला जितना आसान लग रहा था उतना आसान भी नहीं था लेकिन मेकर्स को अपने कंटेंट पर बहुत भरोसा था और उन्होंने दिवाली से न हटने का फैसला किया । भूल भुलैया 3 ने भी किसी को निराश नहीं किया और अपनी रिलीज के पहले दिन उम्मीद से बढ़कर ओपनिंग की ।
भूल भुलैया 3 की बंपर ओपनिंग
अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 ने अपनी रिलीज के पहले दिन अपने ब्रांड वैल्यू को बरकरार रखते हुए कुल 36.60 करोड़ रू का कलेक्शन किया । भूल भुलैया 3 के शानदार ओपनिंग कलेक्शन के साथ अनीस बज़्मी ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग की है ।
भूल भुलैया 3 के बड़े ओपनिंग कल्केशन से कार्तिक आर्यन भी अपनी पिछली फिल्मों की तुलना में सबसे बड़े ओपनर बन गए हैं ।
कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फ़िल्में :-
2024: भूल भुलैया 3 :- 36.60 करोड़ रू
2022: भूल भुलैया 2 :- 14.11 करोड़ रू
2020: लव आज कल :- 12.40 करोड़ रू
2023: सत्य प्रेम की कथा :- 9.25 करोड़ [गुरुवार]
2019: पति पत्नी और वो :- 9.10 करोड़ रू
2019: लुका छुपी :- 8.01 करोड़ रू
2015: प्यार का पंचनामा :- 6.80 करोड़ रू
2023: शहजादा :- 6 करोड़ रू
2024: चंदू चैंपियन :- 5.40 करोड़ रू
यह कहना ग़लत नहीं होगा की, भूल भुलैया 3 ने अपने शानदार ओपनिंग कलेक्शन से 2024 में हॉरर-कॉमेडी शैली के लिए एक हैट्रिक लगाई है क्योंकि इससे पहले मुंज्या, फिर स्त्री2 और अब भूल भुलैया 3 ने भविष्य में और भी हॉरर-कॉमेडी के लिए मार्ग प्रशस्त किया है ।