क्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर बेल बॉटम फ़ाइनली एक लंबे अंतराल के बाद 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । वाशु भगनानी और जैकी भगनानी द्दारा प्रोड्यूस्ड और रंजीत एम तिवारी द्दारा निर्देशित बेल बॉटम पूरे भारत में कुल 1600 स्क्रीन्स पर थिएटर में रिलीज हुई । समीक्षकों और दर्शकों द्दारा बेल बॉटम को सराहा जा रहा है लेकिन कोविड-19 प्रतिबंध और सप्ताह के बीच में इसके रिलीज होने से इसका बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन प्रभावित हुआ । हालांकि रक्षाबंधन और ओणम के फ़ेस्टिव मौके पर फ़िल्म के कारोबार में इजाफ़ा देखने को मिला ।

Bell Bottom Day 5 Box Office: अक्षय कुमार की बेल बॉटम ने पहले सोमवार को कमाए  1.8 करोड़ रु, अब तक कमाए कुल 14.55 करोड़ रु

अक्षय कुमार की बेल बॉटम का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

लेकिन सिनेमाघरों में अपने पहले सोमवार को, पूर्व-कोविड समय में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की तरह, बेल बॉटम के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में गिरावट देखी गई । बेल बॉटम ने अपनी रिलीज के बाद पहले सोमवार को महज 1.8 करोड़ रु का कारोबार किया । दिलचस्प बात यह है कि मल्टीप्लेक्स से हुए कलेक्शन में लगभग 30% की गिरावट देखी गई जबकि सिंगल स्क्रीन्स पर धीमी गति से शुरू हुई बेल बॉटम ने उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में तय कारोबार बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है, जो अभी भी रक्षाबंधन फ़ेस्टिव सीजन के साथ जारी है ।

हालांकि वर्तमान में बेल बॉटम का पांच दिन का कुल कलेक्शन रु. 14.55 करोड़ रु रहा, जो उम्मीद से काफी कम है । हालांकि बेल बॉटम के पास बिना किसी टकराव के अभी दो हफ़्ते का समय और है कारोबार करने का । इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए कोविड -19 प्रतिबंधों में और छूट के साथ बेलबॉटम आने वाले दिनों में लगभग 45 करोड़ रु तक का कारोबार कर सकती है ।

नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में बेल बॉटम का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन-

पहला दिन

पीवीआर - 59 लाख रु

आईनॉक्स - 41 लाख रु

सिनेपोलिस - 33 लाख रु

कुल - 1.40 करोड़ रु

दूसरा दिन

पीवीआर - 71 लाख रु

आईनॉक्स - 45 लाख रु

सिनेपोलिस - 35 लाख रु

कुल - 1.51 करोड़ रु

तीसरा दिन

पीवीआर - 78 लाख रु

आईनॉक्स - 46 लाख रु

सिनेपोलिस - 35 लाख रु

कुल - 1.59 करोड़ रु

चौथा दिन

पीवीआर - 1.12 लाख रु

आईनॉक्स - 73 लाख रु

सिनेपोलिस - 48 लाख रु

कुल - 2.33 करोड़ रु

पांचवा दिन

पीवीआर - 43 लाख रु

आईनॉक्स - 31 लाख रु

सिनेपोलिस - 21 लाख रु

कुल - 95 करोड़ रु