सरफ़िरा के बाद अब अक्षय कुमार की आगामी फ़िल्म खेल खेल में रिलीज के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ , तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान अहम रोल में नज़र आने वाले हैं । हाल ही में मेकर्स ने फ़िल्म का फ़र्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज़ किया जो एक रोमांचक, रोलरकोस्टर राइड की तरफ इशारा करता है । इसमें, ह्यूमर, दिलचस्प बातचीत के साथ और भी बहुत कुछ देखने मिलेगा । तो कौन से राज वो छिपा रहे हैं ?
अक्षय कुमार स्टारर खेल खेल में का मोशन पोस्टर
अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान की कॉमेडी ड्रामा हंसी के पलों और दिल को छू लेने वाले सीन्स का एक शानदार मेल है जो दिल से जुड़े हुए है । अक्षय ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “यारों वाला खेल...यारी वाली पिक्चर! बैंड बाजे के माहौल में...बैंड बजाने वाली पिक्चर! ? साल के सबसे बड़े पारिवारिक मनोरंजनकर्ता को 'हैलो' कहें! ? खेल खेल में 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है”
Yaaron waala khel… Yaari waali picture! Band Baaje ke mahaul mein… Band Bajaane waali picture! ?
Say ‘hello’ to the biggest family entertainer of the year! ?
Khel Khel Mein releasing in cinemas on 15th August 2024.#KhelKhelMein #GameIsOn pic.twitter.com/W6Gim2Pf3g
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 23, 2024
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और वकाउ फिल्म्स पेश करते हैं खेल खेल में । टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन, खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है ।
यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को देश भर में रिलीज होगी।