स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर आपत्तिजनक अश्लील कमेंट करने पर बुरी तरह से ट्रोल हुए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें माफ़ी मांगने के बाद भी कम नहीं हुई हैं । महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की आलोचना के बाद अब पंजाबी गायक बी प्राक ने भी रणवीर अल्लाहबादिया की कड़े शब्दों में निंदा की है । और इतना ही नहीं, बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में जाना भी कैंसिल कर दिया है ।

विवादित कमेंट के बाद सिंगर बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर अल्लाहबादिया के साथ पॉडकास्ट ; “धर्म की बात करते हो, सोच इतनी घटिया ; लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं है”

बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर अल्लाहबादिया का पॉडकास्ट

रणवीर अल्लाहबादिया ने हालांकि, अपने आपत्तिजनक कमेंट पर सोशल मीडिया पर आकर माफ़ी माँग की थी । लेकिन फिर भी उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है । सिंगर बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये संदेश दिया है कि वो आने वाले दिनों में रणवीर के संग पॉडकास्ट नहीं करेंगे । इसकी जानकारी खुद सिंगर बी प्राक ने एक वीडियो शेयर करके दी है जिसमें उन्होंने बताया कि, वो अगले हफ्ते उनके पॉडकास्ट में जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जाएंगे । उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है ।

इस बारे में बात करते हुए प्राक ने कहा कि “मैं बीयर बाइसेप्स के एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन हमने वो कैंसिल कर दिया है । क्योंकि आपको पता है कि उसकी कितनी घटिया सोच है । उसने कैसे शब्द यूज किए हैं, समय रैना के शो पर । ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है । ये हमारा कल्चर ही नहीं है । ये आप हमें अपने पैरेंट्स की कौन-सी कहानी बता रहे हो ? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो ? किस तरीके की बातें कर रहे हो ? ये कॉमेडी है ? इसे कॉमेडी तो बिल्कुल नहीं कहते । लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं है । मुझे समझ ही नहीं आ रहा है कि यह कौन सी जनरेशन है ।”

इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन मनदीप सिंह का जिक्र करते हुए कहा- “इसमें एक सरदारजी भी आते हैं । सरदारजी आप सिख हो, आपको ये चीजें शोभा देती हैं ? मम्मी कैसी हैं ? आपका दिमाग ठीक तो है ? आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को ? वो सरदारजी अपने इंस्टाग्राम पर डालते हैं, हां मैं गालिया देता हूं, इसमें क्या प्रॉब्लम है ? हमें प्रॉब्लम है और रहेगी ।”

“ये रणवीर अल्लाहबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरिचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं, इतने बड़े-बड़े संत आते हैं पॉडकास्ट पर, और आपकी इतनी घटिया सोच है । दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा, अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है । प्लीज, मेरी समय रैना से भी रिक्वेस्ट है, बाकी जो कॉमेडियन्स उस शो पर आते हैं, उनसे हाथ जोड़कर, विनम्रता से रिक्वेस्ट है ऐसा मत कीजिए ।”

View this post on Instagram

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था । रणवीर अल्लाहबादिया 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के इस एपिसोड में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा । वो सवाल था- “क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे ? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे ?” रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे । ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि, “ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं । ये क्या सवाल है ।”

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है । वहीं रणवीर ने माफ़ी मांगते हुए कहा, “मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा । मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा फैमिली आखिरी चीज होगी जिसका मैं अपमान करूंगा। मुझे उस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था। ये मैंने इस पूरे एक्सपीरियंस से सबक लिया है । मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें ।”

समय रैना के इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है । शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं । शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं । समय और बलराज घई को छोड़कर शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं । हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है । कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है ।