शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पापा और बहन सुहाना खान के साथ ऑन स्क्रीन आकर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत नहीं करेंगे बल्कि कैमरे के पीछे रहकर फ़िल्मी दुनिया से जुड़ेंगे । आर्यन खान वेबसीरीज, स्टारडम के साथ अपना डेब्यू कर रहे हैं । आर्यन खान के निर्देशन में बन रही स्टारडम की शूटिंग चल रही है । कहा जा रहा है कि, इसमें शाहरुख खान का भी स्पेशल कैमियो होगा । और अब स्टारडम को लेकर लेट्स अपडेट ये है कि न केवल इसमें शाहरुख का कैमियो होगा बल्कि उनके सबसे अच्छे दोस्त सलमान खान भी स्टारडम के एक एपिसोड में नजर आने वाले हैं और उन्होंने इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली है ।
आर्यन खान की स्टारडम में सलमान खान का कैमियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां स्टारडम में शाहरुख खान भी कैमियो कर रहे हैं वहीं सलमान का भी एक छोटा सा कैमियो है लेकिन शाहरुख और सलमान दोनों एक साथ शो में नजर नहीं आएंगे । न्यूज़18 की खबर के मुताबिक़, आर्यन ने अपनी सीरीज के एक एपिसोड में सलमान खान को शामिल किया है । एक्टर ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है । हालांकि शाहरुख और सलमान दोनों इस शो में स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं करेंगे लेकिन उनके फैन्स के लिए यह देखना जाहिर तौर पर रोमांचक होगा कि उनके पसंदीदा सितारे अपने दोस्त शाहरुख के बेटे के पहले प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं ।
रिपोर्ट्स की मानें तो, आर्यन की रिक्वेस्ट को हां कहने में सलमान ने कोई टाइम नहीं लिया । जब सलमान को 'स्टारडम' में कैमियो ऑफर किया गया तो यह उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं था. सलमान, शाहरुख और उनके परिवार के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रखते हैं. इसलिए उन्हें आर्यन को हां कहने में कोई टाइम नहीं लिया.”
कहा जा रहा है कि, सीरीज की शूटिंग के पहले दिन, शाहरुख ने सेट का दौरा किया था । छह-एपिसोड वाली वेब सीरीज का एक बड़ा हिस्सा धर्मा प्रोडक्शंस में फिल्माया गया था, जहां शूटिंग के दौरान शाहरुख और गौरी अक्सर आते थे ।