11 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है । अनिल मेहता ने अपने बांद्रा स्थित घर की बालकनी से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या की । अनिल मेहता के इस दुखद निधन से उनका परिवार और उनको जानने वाले गहरे सदमे में है । सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है । मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है । शुरुआती छानबीन मे ये केस सुसाइड का ही लग रहा है। मगर परिवारवालों का कहना है कि ये दुर्घटना है। वहीं, अब इस केस में एक नया अपडेट आया है ।

मलाइका अरोड़ा के पिता के शरीर में चोट के निशान ; सुसाइड से पहले अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता से फोन पर कहा- “मैं बीमार हूं, थक चुका हूं”

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत में नया अपडेट

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत मामले में हुई छानबीन से पता चला है कि आत्महत्या से पहले अनिल ने सुसाइड से पहले सुबह अपनी दोनों बेटी मलाइका और अमृता से फोन पर बात की थी । पुलिस के मुताबिक़, बातचीत के दौरान अनिल ने कहा था  “I'm sick and tired” जिस वक्त अनिल ने सुसाइड किया, मलाइका की मां घर पर थीं । अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही । सिगरेट पीने के नाम पर अनिल बालकनी में गए और खुदकुशी कर ली । हालांकि परिवार की तरफ से कुछ भी कंफर्मेशन नहीं है । 62 साल के अनिल मेहता की मौत कई चोटें लगने से हुई है ।

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि अनिल इमारत की छठी मंजिल पर रहते थे । बताया जा रहा अहाई कि, अनिल अपनी पूर्व पत्नी जॉयस के साथ एक ही मंजिल पर रहते थे और रोजाना सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे । लेकिन जब सुबह उनकी पत्नी जायस वहां गईं तो अनिल नहीं थे । सिर्फ उनकी चप्पल पड़ी हुई थी ।

डीसीपी क्राइम ब्रांच राज तिलक रोशन ने मलाइका के पारिवारिक आवास के बाहर मीडिया को संबोधित किया और कहा, “अनिल का शव मिला । वह 6वीं मंजिल पर रहते थे । हम आगे की जांच कर रहे हैं और हमारी टीम यहीं है । हम सभी एंगल की अच्छे से जांच कर रहे हैं । फोरेंसिक टीमें भी यहां हैं । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है । हम हर चीज की विस्तार से जांच कर रहे हैं । प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है, हम आगे की जांच कर रहे हैं ।”

मलाइका अरोड़ा के माता-पिता, अनिल और जॉयस पॉलीकार्प का तलाक तब हुआ था जब वह सिर्फ 11 साल की थीं । एक्ट्रेस की मां ने ही दोनों बेटियों की परवरिश की है ।