पुष्पा 2 की रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत और एक बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने वाला मामला उलझता जा रहा है । भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत के बाद लोकल पुलिस ने पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया था लेकिन जेल में एक रात बिताने के बाद अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा कर दिया । लेकिन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए अल्लू अर्जुन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे । वहीं अब भगदड़ में महिला की मौत से हैदराबाद के लोग गुस्से में हैं और अल्लू अर्जुन के प्रति उनका गुस्सा बढ़ते ही जा रहा है । कुछ नाराज लोगों ने अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में कल (22 दिसंबर) तोड़फोड़ की
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला
अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने हमला किया । प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के घर पर पथराव किया और संध्या थिएटर में हुई महिला की मौत के लिया न्याय की मांग उठाई साथ ही लोगों ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल शाम कुछ लोग प्लेकार्ड लेकर अचानक अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति ने कंपाउंड पर चढ़कर टमाटर फेंकने शुरू कर दिए। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दीवार से उतरने को कहा और मना किया, तो उनकी बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए लोग दीवार से नीचे उतरे और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और रैंप पर रखे कुछ फूलों के गमले तोड़ दिए। आरोपियों का कहना है कि वो वहां शांति से प्रदर्शन करने गए थे। उन्होंने अपने बचाव में तोड़फोड़ की।
इस घटना के बाद हालांकि पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्होंने खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय जाइंट एक्शन कमेटी का हिस्सा बताया था। इस हमले के समय अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने घर पर नहीं थे । हमले के बाद अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी के बच्चे अल्लू अरहा और अल्लू अयान घर से निकलते देखे गए ।
अपने घर के बाहर प्रेस से बात करते हुए अल्लू अरविंद ने कहा, “आज हमारे घर पर जो कुछ हुआ उसे सभी ने देखा है । लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार काम करें । मुझे नहीं लगता कि किसी भी बात पर प्रतिक्रिया करने का यह सही समय है । पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । मेरे घर के पास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि जो भी यहां हंगामा करने आए उसे वहां से ले जाया जाए । किसी को भी ऐसी घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए । अब संयम बरतने का समय है । कानून अपना काम करेगा ।”
इसके अलावा दो दिन पहले ख़ुद अल्लू ने भी अपने फैंस से भी सम्मान और पॉजिटीविटी बनाए रखने का आग्रह किया, और साथ ही जिम्मेदार बिहेवियर के महत्व पर जोर देते हुए और अपने फॉलोअर्स से बेकार के कन्फ्लिक्ट को पैदा करने से बचने की रिक्वेस्ट की । अल्लू ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वो हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से जाहिर करें । ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें । फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ मेरे फैंस के रूप में गलत तरीके से पेश आने वालों में से अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि वो ऐसी पोस्ट से न जुड़ें । मैं अपने सभी चाहने वालों से अपील करता हूं कि वो हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें और ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी तरह की अभद्र भाषा या व्यवहार का सहारा न लें ।”