स्काई फोर्स के बाद अक्षय कुमार की बैक-टू-बैक मार्च-अप्रैल में केसरी 2 और जॉली एलएलबी 3 रिलीज होने वाली थी । लेकिन अब प्लान चेंज हो गया है । आज ही बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिव अपडेट देते हुए बताया था कि, अक्षय कुमार-आर माधवन-अनन्या पांडे स्टारर पीरियड कोर्टरूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2 होली पर 14 मार्च को रिलीज़ नहीं हो पाएगी । और अब बॉलीवुड हंगामा को अक्षय कुमार की एक और बड़ी फ़िल्म की रिलीज डेट के पोस्टपोन होने की जानकारी मिली है । हमारे विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी 3, हाल ही में रिलीज डेट्स में हुए बदलावों के कारण अब 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ नहीं होगी । जॉली एलएलबी 3 को अगस्त महीने तक पोस्टपोन कर दिया है ।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 अगस्त तक के लिए हुई पोस्टपोन ; अब अप्रैल में करण जौहर की ये फ़िल्म होगी रिलीज

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 हुई पोस्टपोन

हमारे विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार और उनकी टीम ने करण जौहर के अनुरोध पर जॉली एलएलबी 3 को टाल दिया है । बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “करण जौहर 18 अप्रैल, 2025 को एक और फ्रैंचाइज़ी फ़िल्म, केसरी 2 लाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अक्षय से अनुरोध किया कि क्या वह जॉली एलएलबी 3 की तारीख़ बदल सकते हैं, और खिलाड़ी ने बिना एक पल सोचे जॉली एलएलबी 3 को आगे ले जाने के लिए राजी हो गए ।”

सूत्र ने आगे बताया कि अब केसरी 2 सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट लेगी, क्योंकि फ़िल्म में अभी डिले है । “धर्मा और अक्षय कुमार का पूरा कैलेंडर में चेंज रहा है। केसरी 2 और जॉली एलएलबी 3 की नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी ।”