कॉमेडी फ्रैंचाइज़ हाउसफुल अपनी पांचवीं किस्त के साथ एक नई कहानी लेकर वापस आ रही है । निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस कॉमेडी एडवेंचर में जहां अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आने वाले हैं वहीं कई अन्य स्टार्स भी फ़िल्म अहम रोल में नज़र आने वाले हैं । अब तक मेकर्स ने अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया को कन्फर्म कर दिया है । और अब मेकर्स ने फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस को भी साइन कर लिया है और इसमें सबसे पहले चित्रांगदा सिंह का नाम कन्फर्म हुआ है । इसके अलावा हाउसफुल 5 में जैकलीन फ़र्नांडीज़, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा भी इस कॉमेडी राइड में शामिल हो गई हैं ।

अक्षय कुमार की कॉमेडी एंटरटेनर हाउसफुल 5 में शामिल हुईं जैकलीन फ़र्नांडीज़, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा ; लंदन में 15 सितंबर से शुरू होगी शूटिंग

हाउसफुल 5 को मिली लीड एक्ट्रेस भी

जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया के बाद अबा मेकर्स ने चित्रांगदा की एंट्री पर मुहर लगा दी है । सूत्रों के मुताबिक चित्रांगदा और डिनो इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे । चित्रांगदा  2 महीने लंबे शेड्यूल की शूटिंग के लिए लंदन जाएंगी । शेड्यूल का एक हिस्सा क्रूज पर भी शूट किया जाएगा । हाउसफुल 5 की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी और इसका लंदन में 45 दिनों का मैराथन शेड्यूल होगा । वहीं डिनो भी जल्द ही लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं ।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हाउसफुल 5 की शूटिंग 15 सितंबर को लंदन में शुरू होगी । कास्ट और क्रू 45 दिनों की शूटिंग शेड्यूल पर काम करेंगे, जिसमें हलचल भरे शहर में शुरुआती सीन शूट किए जाएंगे । सूत्र ने कहा, “वे पहले लंदन में कुछ सीक्वेंस शूट करेंगे और फिर क्रूज पर सवार होंगे, जहां पूरी हाउसफ़ुल की टीम मौजूद होगी ।”

मुख्य कलाकारों के अलावा, हाउसफुल 5 में कई सपोर्टंग एक्टर्स भी होंगे, जो इस फ़िल्म को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे । फ़िल्म में अक्षय कुमार को एक स्पेशल पावर होगी जो उन्हें अन्य किरदारों से अलग बनाती है । हालाँकि इस स्पेशल फ़ीचर को अभी मेकर्स ने सीक्रेट रखा है लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि यह पिछली फिल्मों के प्रतिष्ठित ‘सैंडी और सुंडी’ किरदारों की तरह ही यादगार होगा।

हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं और यह 2025 में रिलीज़ होगी। अक्षय कुमार के साथ इस फ़िल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया भी हैं ।