फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार प्रॉपर्टी में भी निवेश करते हैं । हाल ही में अक्षय कुमार ने मुंबई में स्थित अपने एक फ्लैट को बेचकर 84 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है । अक्षय कुमार ने बोरीवली ईस्ट स्थित ओबरॉय स्काई सिटी बिल्डिंग में नवंबर 2017 में एक फ्लैट खरीदा था जिसे अब उन्होंने करोड़ों के मुनाफे के साथ बेच दिया है ।

अक्षय कुमार ने 7 साल में पैसा किया लगभग डबल ; 2.37 करोड़ रु में ख़रीदा मुंबई का फ्लैट करोड़ों के मुनाफे में बेचा

अक्षय कुमार ने कमाया 84 प्रतिशत का मुनाफा

स्‍क्‍वायर यार्ड्सकी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने ओबेरॉय रियल्टी द्वारा बनाए गए स्काई सिटी बिल्‍ड‍िंग में करीब 7 साल पहले नवंबर 2017 में यह अपार्टमेंट 2.37 करोड़ रुपये में खरीदा था । अब उन्‍होंने इसे 4.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है । इस तरह उन्‍हें इस डील से 183.54% का मुनाफा हुआ है। इसी बिल्डिंग में अक्षय का एक और फ्लैट था, जिसे उन्‍होंने इसी साल जनवरी 2025 में 4.25 करोड़ रुपये में बेचा। 'स्‍काई सिटी' में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी मई 2024 में कई प्रॉपर्टीज खरीदी थीं।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर इस प्रॉपर्टी से जुड़े रजिस्‍ट्री पेपर्स के मुताबिक, यह डील इसी महीने मार्च 2025 में हुई है । रिपोर्ट और रजिस्‍ट्री पेपर्स के मुताबिक, इस अपार्टमेंट में 1,073 वर्ग फीट का कारपेट एरिया था और इसमें दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल थे। एक्‍टर ने इस लेन-देन के लिए 26.1 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्‍ट्रेशन फीस चुकाई है ।