और अब वो समय आ गया है जब फ़ैंस को ये जानने का मौका मिलेगा कि इस बार किस बॉलीवुड स्टार ने फोर्ब्स की साल 2018 की 100 सबसे कमाऊ एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है । दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन्स में से एक फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में साल 2018 के सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले मेल ऐक्टर्स की सूची जारी की है जिसमें नंबर वन की पॉजिशन मिली है एक्टर-प्रोड्यूसर-बिजनेसमैन जॉर्ज क्लूनी को जिसकी जून 2017 से जुलाई 2018 के बीच 1,673 करोड़ रु की कमाई दर्ज की गई है । और इस सूची के टॉप 10 में इस बार जगह बनाई है अक्षय कुमार और सलमान खान ने । इस सूची में सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों ही स्टार्स कमाई के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते आ रहे हैं ।

कमाई के मामले में अक्षय कुमार और सलमान खान ने लगाई दुनिया के सबसे कमाऊ एक्टर जॉर्ज क्लूनी के साथ रेस

 

अक्षय कुमार ने कमाई में सलमान खान को भी पछाड़ा

साल 2017 के आंकड़ों के मुताबिक सलमान की सालाना कमाई करीब 37 मिलियन डॉलर थी तो वहीं अक्षय कुमार की सालाना कमाई 35.5 मिलियन डॉलर । लेकिन हाल ही में 'फोर्ब्स' ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें अक्षय ने कमाई के मामले में दबंग खान को पीछे छोड़ दिया है । अक्षय की कमाई पिछले एक साल में 2,83,64,17,500 रुपये (40.5 मिलियन डॉलर) रही है । अक्षय की पिछले एक साल में तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और तीनों ही हिट रहीं । टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पैड मैन और हाल ही में स्वतंत्रा दिवस पर रिलीज हुई गोल्ड को दर्शकों ने खूब पसंद किया ।

सलमान ने इस सूची में 9वां स्थान हासिल किया है । सलमान 38.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 269 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस सूची में नौंवा स्थान पाने में सफ़ल रहे । सलमान की पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज हुई टाइगर जिंदा है ब्लॉकबस्टर रहीं थीं । उनकी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर नए रिकॉर्ड कायम किए थे । इसके अलावा सलमान द्दारा किए गए ब्रांड्स का एंडोर्समेंट ने भी उन्हें अच्छी कमाई की सूची में लाया ।

यहां देखें दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर्स की लिस्ट ;-

1 जॉर्ज क्लूनी - 1,673 करोड़ [239 मिलियन डॉलर]

2 ड्वेन जॉनसन - 868 करोड़ (124 मिलियन डॉलर)

3 रॉबर्ट डाउने जूनियर - 567 करोड़ (81मिलियन डॉलर)

4 क्रिस हेमस्वोर्थ - 451.5 करोड़ (64.5 मिलियन डॉलर)

5 जैकी चेन - 318.5 करोड़ (45.5 मिलियन डॉलर)

6 विल स्मिथ - 294 करोड़ (42 मिलियन डॉलर)

7 अक्षय कुमार- 283.5 करोड़ (40.5 मिलियन डॉलर)

8 एडम सेंडलर - 276.5 करोड़ (39.5 मिलियन डॉलर)

9 सलमान खान - 269.5 करोड़ (38.5 मिलियन डॉलर)

10 क्रिस ईवांस - 238 करोड़ (34 मिलियन डॉलर)

यह भी पढ़ें : रिलीज से पहले ही गोल्ड लेकर आई अक्षय कुमार के लिए ‘गोल्डन मोमेंट'

गौरतलब है कि, इससे पहले पिछले महीने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एन्टर्टेनर्स की एक लिस्ट जारी की गई थी और इसमें भी अक्षय और सलमान ने अपनी जगह बनायी थी । इस लिस्ट में अक्षय जहां 76वें पोजिशन पर थे वहीं भारत स्टार सलमान खान 82वें नंबर पर ।