भारतीय सिनेमा को कई कल्ट क्लासिक फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर कॉमेडी फ़िल्म के साथ वापसी कर रहे हैं । अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ पूरे 14 साल बाद हॉरर कॉमेडी फ़िल्म अनाउंस की है जिसका नाम है- भूत बंगला । एकता आर कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस और फारा शेख और वेदांत बाली द्वारा को-प्रोड्यूस की जा रही भूत बंगला को ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी ड्रामा बनाने के लिए मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं । अनाउंसमेंट के बाद अब हमें पता चला है कि मेकर्स ने अक्षय कुमार की भूत बंगला में OG कॉमेडियन को कास्ट किया है ।
अक्षय कुमार की भूत बंगला में OG कॉमेडियन
अक्षय की भूत बंगला को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है जिसमें सूत्रों ने खुलासा किया है कि भूत बंगला में OG तिकड़ी - परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी की वापसी होगी । यह दिग्गज कॉमिक टीम कई पीढ़ियों तक लोगों को हंसाने के लिए जिम्मेदार रही है, और उनके फिर से जुड़ने से प्रशंसक रोमांचित हैं ।
“फिल्म की स्क्रिप्ट इन हास्य प्रतिभाओं के लिए खास तौर पर बनाई गई है । प्रत्येक किरदार में अनूठी विशेषताएं हैं जो डरावनी पृष्ठभूमि में भी हंसी की गारंटी देती हैं ।” फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया।
प्रियदर्शन की भूत बंगला में अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आने वाले हैं । हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के बाद, यह सातवीं बार है जब अक्षय और प्रियदर्शन कॉमेडी फ़िल्म में साथ काम करने जा रहे हैं ।
फिल्म के 2025 की शुरुआत में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है । फ़िलहाल मेकर्स बाक़ी की स्टार कास्ट को फ़ाइनल करने में जुटे हुए हैं । निर्माता वर्तमान में तीन लीड एक्ट्रेस को कास्ट करना चाह रहे हैं । फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन जोरों पर है।
अक्षय कुमार, परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी के बेजोड़ सहयोग के साथ, भूत बंगला एक अनोखे कॉमिक अनुभव का वादा करता है ।