आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक 2025 में अपना अगला मिशन शुरू करेंगे ! अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म रेड का बहुप्रतीक्षित सीक्वल, रेड 2 को नई रिलीज डेट मिल गई है । रेड 2 अब 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी । रेड 2 में एक बार फिर अजय देवगन IRS ऑफ़िसर अमय पटनायक के किरदार में नई रेड डालने के लिए तैयार हैं ।रेड 2 को अजय देवगन की एक और फ़िल्म दे दे प्यार दे 2 की जगह रिलीज किया जा रहा है ।

दे दे प्यार दे 2 की जगह अब 1 मई 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की रेड 2

अजय देवगन स्टारर रेड 2 को मिली नई रिलीज डेट

राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर अहम रोल में नजर आने वाले हैं । दे दे प्यार दे 2, जो 1 मई को रिलीज़ होने वाली थी, अब नई रिलीज डेट पर आएगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी ।

रेड में सौरभ शुक्ला ने खलनायक की भूमिका निभाई थी । जबकि रेड 2 में रितेश देशमुख, अजय देवगन के ख़िलाफ़ दुश्मन की भूमिका में होंगे । दिल्ली और लखनऊ में बड़े पैमाने पर शूट की गई, रेड 2 एक और एड्रेनालाईन से भरी राइड का वादा करती है।

रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है। अब यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।