भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय कॉप यूनिवर्स की, सिंघम फ्रेंचाइजी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार होता है लेकिन सिंघम और सिंघम रिटर्न्स की तुलना में सिंघम अगेन ने दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं किया । बीती दिवाली सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज हुई सिंघम अगेन में अजय देवगन एक बार फिर सिंघम अवतार में नजर आए लेकिन दर्शकों को उतना इंप्रेस नहीं कर पाए, नतीजतन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक़ परफॉर्म नहीं कर पाई । लेकिन इस बार सिंघम अगेन क्यों दर्शकों को उतना इंप्रेस नहीं कर पाई, इस बारें में अब अजय देवगन ने खुलकर बात की है साथ ही सिंघम फ्रेंचाइजी की नेक्स्ट फ़िल्म में इसे सुधारने की भी बात की ।

क्यों पहले जैसी हिट नहीं हो पाई सिंघम अगेन ? अजय देवगन ने किया डिकोड ; “सिंघम फ्रेंचाइजी की नेक्स्ट फ़िल्म में अब पहले की तरह घुस-घुस के मारेगा बाजीराव सिंघम, जो इस बार मिसिंग था”

अजय देवगन ने सिंघम अगेन की असफलता को डिकोड किया

सोशल मीडिया पर अजय देवगन के एक इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है जिसमें अजय देवगन सिंघम अगेन की असफलता को डिकोड करते हुए नजर आए । हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब अजय देवगन से  सिंघम अगेन को मिले फीडबैक के बारे में बात की साथ ही पूछा, “बाजीराव सिंघम ने अपनी पहली दो फ़िल्मों में विलेन को घुस घुस के खूब मारा लेकिन सिंघम अगेन में आप काफ़ी डिसेंट तरीक़े से लड़े, ऐसा क्यों ?” इसके जवाब में अजव देवगण ने कहा, “मुझे ये रिएक्शन काफ़ी लोगों से मिला है, इसलिए हम आगे ध्यान रखेंगे की सिंघम का जो फ़ील था कि,  घुस घुस के मारने का, वो आगे जरूर रहेगा ।”

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी अहम रोल में नजर आए थे । दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 268.35 करोड़ रू की कमाई की ।