अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक थ्रिलर, औरों में कहां दम था इस हफ़्ते बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज होने के लिए तैयार है । 2 अगस्त को रिलीज हो रही औरों में कहां दम था, की एडवांस बुकिंग में कुछ खास संकेत नहीं मिल रहे हैं । गुरुवार सुबह तक, नीरज पांडे की फिल्म ने शीर्ष 3 नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 1000 से भी कम टिकटें बेची हैं। यदि ये सेल देखें तो, औरों में कहां दम था की प्री-सेल्स, 12 जुलाई को रिलीज हुई अक्षय कुमार अभिनीत सरफिरा से भी कम है।

Advance Booking: अजय देवगन की औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर स्टारर उलझ की एडवांस बुकिंग ने किया निराश ; 1000 से भी कम टिकट बिकी

औरों में कहां दम था की एडवांस बुकिंग

औरों में कहां दम था के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर जाह्नवी कपूर की उलझ भी रिलीज हो रही है । और यदि उलझ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखें तो इसकी सेल तो औरों में कहां दम था से भी कम हुई है । उलझ ने टिकट विंडो पर और भी खराब प्री-सेल दर्ज की है । जाह्नवी कपूर स्टारर थ्रिलर ने टॉप 3 नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 750 से भी कम टिकट बेचे हैं, और यह अपने आप में फिल्म की बॉक्स ऑफ़िस संभावनाओं को प्रिडिक्ट करता है ।

दिलचस्प बात यह है कि निर्माताओं ने फिल्म के लिए छूट की पेशकश की है, लेकिन इसका टिकट बिक्री पर थोड़ा असर पड़ा है क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने में शायद ही कोई दिलचस्पी है । औरों में कहां दम था के पहले दिन के कारोबार ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।