गदर 2 की अपार सफ़लता के बाद सब सभी सनी देओल की बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार है । इसी साल 2024 में बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर सनी देओल ने बॉर्डर 2 का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट किया था । देशभक्ति के जज्बे से भरी इस बॉर्डर की कहानी से लेकर गानों ने लोगों का दिल जीता और इसलिए अब बॉर्डर 2 से उम्मीदें डबल हो गई है । वहीं मेकर भी बॉर्डर 2 को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं । इसलिए अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने बॉर्डर 2 में सिंगर-एक्टर अभिनेता दिलजीत दोसांझ को कास्ट किया है ।
सनी देओल की बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ
खबरों की मानें तो, दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 सनी देओल के साथ सैनिक के किरदार में नजर आने वाले हैं । ऐसा बताया जा रहा है कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के अलावा अहान शेट्टी और एमी विर्क भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं । हालांकि इन्हें लेकर अभी तक कोई ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है ।
वहीं आयुष्मान खुराना को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं । मेकर्स के साथ उनकी बातचीत जारी है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।
वैसे, बॉलीवुड हंगामा लगातार बॉर्डर 2 को लेकर एक्सक्लूसिव अपडेट देता आ रहा है । एक सूत्र ने हमें बताया, “यह पूरी तरह से एक स्टैंड-अलोन प्रोजेक्ट है । सनी देओल एक सैनिक की भूमिका निभाएंगे । और उनके साथ आयुष्मान खुराना, अहान शेट्टी और पंजाब के स्टार एमी विर्क भी एक शानदार भूमिका में हैं ।” भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता के प्रोडक्शन में बन रही बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं ।