ओम राउत के निर्देशन में बनी रामायण की भव्य गाथा पर बेस्ड फ़िल्म आदिपुरुष अपनी रिलीज के दिन से विवादों से घिर गई है । 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई रामायण की कथा पर आधारित बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुरष को लेकर देश में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । फ़िल्म के निर्देशन से लेकर कॉस्ट्यूम, खराब वीएफ़एक्स और एक्टिंग के कारण फ़िल्म विवादों से घिर गई है लेकिन सबसे ज्यादा आदिपुरुष जिसको लेकर आलोचना झेल रही है वो है इसके डायलॉग । 'कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की...' जैसे डायलॉग सुनकर जनता हैरान थी । फ़िल्म के डायलॉग्स पर बढ़ते विवाद को देखते हुए फ़िल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और निर्देशक ओम राउत ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन विवादित 5 डायलॉग को बदल दिया है ।

आदिपुरुष के विवादित 5 डायलॉग्स में किया ये बदलाव ; हिंदी वर्जन के लिए कम की टिकट प्राइम ; गिरते बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन को क्या संभाल पाएगी मेकर्स की ये रणनीति

आदिपुरुष के बदले डायलॉग

हनुमान जी द्वारा बोले गए डायलॉग, ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की’ । अब मेकर्स ने ‘बाप’ की जगह ‘लंका’ शब्द का इस्तेमाल किया है । इसलिए अब डायलॉग हो गया है, ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका की’ । इसके अलावा मेकर्स ने 4 डायलॉग में भी बदलाव किया है । बता दें कि मेकर्स ने फिल्म की भाषा में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, सिर्फ कुछ शब्द बदले गए हैं। जैसे- जहां हनुमान को तू कहकर बोला गया था, वहां तुम कर दिया गया है । लंका लगा देंगे की जगह लंका में आग लगा देंगे कर दिया गया है । जय श्री राम !’

पहले ये डायलॉग था, ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा.. हम उनकी लंका लगा देंगे ।’ अब: ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।’

पहले: ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है ।’ अब: ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है।’

पहले: ‘तू अंदर कैसे घुसा... तू जानता भी है कौन हूं मैं’ अब: ‘तुम अंदर कैसे घुसे... तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’

आदिपुरुष को लेकर हो रहे विवादों के चलते फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है । इसलिए मेकर्स ने अब दर्शकों को थिएटर में आकर्षित करने के लिए एक नई रणनीति अपनाई है । मेकर्स ने फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने 22 और 23 जून के लिए फिल्म की टिकट के दाम गिरा दिए हैं ।

टी सीरीज प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए टिकट के दाम घटाने का ऐलान किया । उन्होंने लिखा- “अब सबसे सस्ती कीमत में बिग स्क्रीन पर 3डी महाकाव्य कहानी को एक्सपीरिएंस क रें! टिकट 150 रुपए से शुरू।” हालांकि, मेकर्स ने यह ऑफर हिंदी में दिया है । यह ऑफर आंध्र प्रदेश तेलंगाना, केरल और तमिलनाडू में लागू नहीं है । कहा जा रहा है कि मेकर्स ने यह फैसला लगातार बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में आती गिरावट को देखते हुए लिए है। पोस्टर ने मेकर्स ने यह भी बताया है कि उन्होंने फिल्म के विवादित डायलॉग में बदलाव कर दिए हैं ।

Adipurush_Ticket_Price

आदिरपुष में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनोन ने मां सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवगत्त नागे ने हनुमान जी और सैफ़ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है । फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है । अब ये देखना है कि क्या मेकर्स की टिकट प्राइस कम करने की रणनीति दर्शकों को आअकर्षित कर पाती है या नहीं ।