दिग्गज आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड से पूरे सिनेमा जगत में सन्नाटा सा पसर गया है । जाने-माने प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने 2 अगस्त को सुबह 4.30 बजे अपने ही एनडी स्टूडियो में फ़ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । पुलिस जाँच में भी नितिन देसाई के मौत की वजह फांसी को बताया गया । कहा जा रहा है कि नितिन देसाई 250 करोड़ के कर्ज में डूबे थे और इसलिए उन्होंने ये रास्ता अपनाया । और मौत के दो दिन बाद नितिन देसाई का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुए ।

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए आमिर खान ; अंतिम दर्शन के लिए ND स्टूडियो में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें हुई नम

नितिन देसाई का अंतिम संस्कार

नितिन देसाई के आखिरी दर्शन के लिए आमिर खान भी करजत में स्थित एनडी स्टूडियो पहुंचे जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया । आमिर खान, नितिन की पत्नी और बेटी से मिले । आमिर के अलावा डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, एक्टर मनोज जोशी, मुकेश ऋषि और अनुराग बासु समेत कई कलाकार भी पहुंचे ।  नितिन के अंतिम दर्शन पर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम नजर आईं ।

फ़िल्मी हस्तियों के अलावा राजनीति से पॉलिटिकल लीडर रामदास अठावले, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे भी नितिन देसाई के अंतिम दर्शन करने पहुंचे । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी नितिन को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम दर्शन किए । नितिन देसाई की फ़ैमिली में अब उनकी पत्नी नैना, बेटी मानसी और बेटा सिद्धार्थ है ।

Photos-Celebs-attend-Nitin-Chandrakant-Desais-funeral-0112-2

बता दें कि, नितिन देसाई सुसाइड केस में पुलिस ने नितिन को लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी सहित अन्य 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है । नितिन के परिवार द्वारा आरोप लगाने के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है । लोन की रकम 150 करोड़ रुपए थी, फिर फरवरी 2018 में दोबारा 35 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लिया । 2020 में कोरोना महामारी की वजह से फैली तंगी की वजह से कंपनी की लोन की किश्तें डिफॉल्ट होने लगीं । इसके बाद नितिन देसाई पर कुल बकाया कर्ज 252 करोड़ रुपए हो गया था ।

Photos-Celebs-attend-Nitin-Chandrakant-Desais-funeral-0112-4

नितिन देसाई ने अपनी मेहनत के दम पर साल 2005 में 52 एकड़ में फैले एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी । नितिन देसाई ने 1989 में परिंदा फिल्म से एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के सेट तैयार किए थे ।

1a790a17-8b0d-4c54-b670-dd6dcda04b66

नितिन देसाई ने प्यार तो होना ही था, हम दिल दे चुके सनम, मिशन कश्मीर, राजू चाचा, देवदास, लगान, जोधा अकबर, बाजीराव मस्तानी, प्रेम रतन धन पायो समेत कई फ़िल्मों के सेट डिज़ाइन किए थे ।

e426849e-43c4-401d-962b-763b06a0d21b