सैफ अली खान की बर्थडे पर उनकी अपकामिंग फिल्म देवरा से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है । देवरा में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं । और आज सैफ़ अली खान के जन्मदिन पर जूनियर एनटीआर ने देवरा से सैफ़ के किरदारभैरासे परिचय कराया है ।

सैफ अली खान की बर्थडे पर जूनियर एनटीआर ने देवरा से रिवील किया ‘भैरा’ के किरदार में उनका फ़र्स्ट लुक

देवरा से सैफ अली खान का किरदारभैरा

आधिकारिक पोस्टर में सैफ शांत पानी और पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में खड़े नज़र आ रहे हैं । जो बहुत ही गहन और दिलचस्प है । निश्चित रूप से देवरा प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ बनकर सामने आया है ।

लगातार पिछली कई फिल्मों में सैफ के अलग अलग रोल देखने को मिल रहे हैं । वह लगातार साउथ के बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ रहे हैं । इससे पहले सैफ प्रभास की आदिपुरुष मेंलंकेशके किरदार में नजर आए थे । एनटीआर आर्ट्स और युवा सुधा आर्ट्स बैनर तले बनी है देवरा अगले साल 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी ।