निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में आज चारों दरिंदों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को फ़ांसी पर चढ़ा दिया गया । निर्भया के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे फांसी दी गई । आखिरकार 7 साल, 3 महीने और 3 दिन बाद देश की बेटी को न्याय मिल गया। निर्भया को इंसाफ़ मिलने पर बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने खुशी जताई । सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि ये न्याय उन सभी लोगों के लिए कड़ा संदेश है जिनके दिमाग में महिलाओं को लेकर घटिया विचार आते हैं ।

Nirbhaya Case: निर्भया के दोषियों को फ़ांसी मिलने पर सिद्धार्थ शुक्ला बोले-'ये फ़ैसला उन लोगों के लिए है जो महिलाओं के लिए घटिया विचार रखते हैं'

सिद्धार्थ शुक्ला ने फ़ैसले पर खुशी जताई

सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा, ''आखिरकार न्याय हो ही गया । एक दर्दनाक इंतजार अब खत्म हुआ । मुझे पूरी उम्मीद है कि ये न्याय उन सभी लोगों के लिए कड़ा संदेश है जिनके दिमाग में महिलाओं को लेकर घटिया विचार आते हैं । अब हम सही मायनों में कह सकते हैं कि निर्भया की आत्मा को शांति मिलेगी ।''

निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में चारों दोषियों को फांसी देने के बाद से पूरे देश मे जश्न का सा माहौल है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने इस फैसले का स्वागत किया और उस मां को सलाम किया जो अपनी बेटी के लिए न्याय पाने के लिए 7 सालों तक दर-दर भटकती रही ।

सिद्धार्थ के अलावा बॉलीवुड अभिनेता ॠषि कपूर ने भी इस फ़ैसले पर अपनी खुशी जताई और कहा कि, ''जैसी करनी वैसी भरनी । इस फैसले ने ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक उदाहरण पेश किया है । बालात्कार की सजा सिर्फ फांसी ही होती है । महिलाओं का सम्मान करना सीखना होगा ।''

वहीं रविना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, ''इस न्याय के बाद धरती से 4 राक्षस कम हो गए । एक तरफ रवीना को अगर इस न्याय से संतुष्टि है तो वही दूसरी तरफ वो इस बात से निराश भी है कि इस न्याय को मिलने में पूरे 8 साल लग गए । उन्होंने मांग की है कि ऐसे मामलों में अब तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए ।''