पुष्पा के गाने ‘ऊ अंतावा’ गाने में अपनी सिजलिंग अदाएं दिखाकर हिंदी बेल्ट में लोकप्रिय हुईं समांथा रुथ प्रभु हाल ही में करण जौहर के टॉक शो, कॉफी विद करण सीजन 7 में अक्षय कुमार के साथ शामिल हुईं । शो के दौरान समांथा रुथ प्रभु ने फ़िल्मों से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ़ तक, कई मुद्दों पर खुलकर बात की । साथ ही समांथा ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य के साथ अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है ।
समांथा रुथ प्रभु ने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये की डिमांड नहीं की
शो के दौरान करण ने जब समांथा से पूछा कि, “अपने बारे में आपने सबसे वाहियात बात क्या पढ़ी है ?” इस पर समांथा ने कहा, “मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिये हैं । मैं रोज उठती हूं और सोचती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि मेरे पास कुछ नहीं है । उन्होंने (ट्रोल्स) पहले यह अफवाह शुरू की कि मैंने इतने पैसे लिए हैं । फिर उन्होंने कहानी बनाई कि मैंने प्री-नप साइन किया है, तो मैं एलिमनी मांग ही नहीं सकती हूं । यह खूबसूरत था ।”
इसके अलावा करण ने समांथा से यह भी पूछा कि तलाक के बाद उनकी जिंदगी कैसी रही । इस पर समांथा ने कहा, यह समय उनके लिए मुश्किल रहा है । लेकिन अब वह पहले से ज्यादा ताकतवर हो गई हैं । करण ने पूछा कि क्या समांथा और उनके एक्स पति के बीच हार्ड फीलिंग्स हैं? इसके जवाब में समांथा ने कहा, “यह ऐसी स्थिति है कि अगर आप हमें एक कमरे में बंद कर दें तो आपको धारदार चीजें छुपानी पड़ेंगी । हां अभी ऐसा ही है ।” समांथा ने आगे कहा कि “अभी स्थिति ऐसी नहीं है कि आम सहमति बन सके लेकिन भविष्य में हो सकता है ।'