कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी द कश्मीर फाइल्स हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है । डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफ़िस पर फ़ायर की तरह प्रदर्शन कर रही है । ओपनिंग डे से लेकर ओपनिंग वीकेंड, फ़र्स्ट मंडे से लेकर फ़र्स्ट बुधवार तक अपनी बॉक्स ऑफ़िस कमाई से द कश्मीर फाइल्स ने हर किसी को हैरान कर दिया है । द कश्मीर फाइल्स अब तक 79.25 करोड़ रु कमा चुकी है ।

The Kashmir Files Box Office Collections: अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स ने फ़र्स्ट बुधवार को 19.05 करोड़ रु की कमाई कर संजू और बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ा ; अब तक कमाए कुल 79.25 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स की रिकॉर्ड कमाई ने किया हैरान

द कश्मीर फाइल्स ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानि फ़र्स्ट बुधवार को 19.05 करोड़ रु का कारोबार किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है । शुरूआत में महज 650 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स को मिल रहे प्यार को देखते हुए अब इसकी स्क्रीन्स भी बढ़ा दी गई है । जिसका फ़ायदा निश्चितरूप से फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है ।

बॉक्स ऑफ़िस पर फ़र्स्ट बुधवार को 19.05 करोड़ रु कमाकर द कश्मीर फाइल्स की यदि पिछली हिट फ़िल्मों के फ़र्स्ट बुधवार के कलेक्शन से तुलना करे तो इसने रणबीर कपूर की संजू, जिसने 18.90 करोड़ रु कमाए, ॠतिक रोशन की कृष 3 जिसने 18.11 करोड़ रु, सलमान खान की भाईजान जिसने 18.02 करोड़ रु, टाइगर जिंदा है जिसने 17.55 करोड़ रु को पीछे छोड़ दिया है ।

इस तरह द कश्मीर फाइल्स फ़र्स्ट बुधवार को कमाई के मामले में सभी को पछाड़ते हुए 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है । हालांकि इससे पहले बाहुबली - द कन्क्लूजन, जिसने 26 करोड़ कमाए, धूम 3 जिसने 25.52 करोड़ रु, गुड न्यूज जिसने 22.50 करोड़ रु, किक जिसने 21.66 करोड़ रु, आमिर खान की दंगल जिसने 21.46 करोड़ रु, और पीके जिसने 19.55 करोड़ रु कमाए ।

द कश्मीर फाइल्स को होली फ़ेस्टिवल का भी भरपूर फ़ायदा मिलेगा । हालांकि इस हफ़्ते रिलीज हो रही अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला करना होगा । ट्रेड प्रीडिक्शन की मानें तो, द कश्मीर फाइल्स इस हफ़्ते आसानी से 100 करोड़ रु का आंकड़ा छू लेगी ।

फ़र्स्ट बुधवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फ़िल्में –

बाहुबली - द कन्क्लूजन 2 - 26 करोड़ रु

धूम 3 - 25.52 करोड़ रु

गुड न्यूज - 22.50 करोड़ रु

किक - 21.66 करोड़ रु

दंगल - 21.46 करोड़ रु

पीके - 19.55 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स - 19.05 करोड़ रु

संजू - 18.90 करोड़ रु

कृष 3 - 18.11 करोड़ रु

बजरंगी भाईजान - 18.02 करोड़ रु

टाइगर जिंदा है - 17.55 करोड़ रु

फ़र्स्ट बुधवार को कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स ने महामारी के बाद रिलीज हुई हिट फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है ।

द कश्मीर फाइल्स - 19.05 करोड़ रु

सूर्यवंशी - 9.55 करोड़ रु

गंगूबाई काठियावाड़ी - 6.21 करोड़ रु

83 - 5.67 करोड़ रु