अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना रनौत एक बार फ़िर अपनी आगामी फ़िल्म इमरजेंसी के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं । इस फ़िल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं । आज फ़िल्म की स्टार कास्ट की मौजूदगी में इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसमें कंगना ने अपनी फ़िल्म के बारें में तो बात की ही साथ ही अन्य मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखी ।

Emergency trailer launch: शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को फ़िल्म में डायरेक्ट करना चाहती हैं कंगना रनौत ; “मैं तीनों खानों का टैलेंटेड साइड दिखाना चाहुंगी”

 

कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च

इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की कहानी को अलग नजर से पर्दे पर रखने वाली है  इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी ।  इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब  कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या वह तीनों खानों - शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान - को एक फिल्म में निर्देशित करना चाहेंगी । इस अप्रत्याशित सवाल पर कंगना हंस पड़ीं और फिर बोलीं, “हां, मौका मिले तो मैं उन्हें डायरेक्ट करना चाहूंगी । मैं उनका टैलेंटेड साइड शो करना चाहूंगी, एक्टिंग कराना चाहूंगी । मुझे लगता है कि वो लोग बहुत टैलेंटेड हैं । वे इंडस्ट्री में बहुत अधिक रेवेन्यू जेनरेट कर रहे हैं और हमें उनका हमेशा आभारी होना चाहिए । वो मास को इंगेज करते है । उनके अंदर आर्टिस्टिक साइड भी है जिसे अब तक एक्सप्लोर नहीं किया गया है ।” मैं ऐसे ही कलात्मक साइड को कई सारे कलाकारों के साथ एक्सप्लोर करना चाहती हूं ।”

कंगना ने आगे कहा, “एक ऐसे अभिनेता जिसका निर्देशन न कर पाने का मुझे अफसोस है, वह हैं इरफान खान साह ब। मैं हमेशा उनकी कमी महसूस करूंगी ।”

इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।