शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान बॉक्स ऑफ़िस पर हर दिन नया इतिहास रच रही है । फ़िल्म के ट्रेलर और गानों से लेकर फ़िल्म तक सभी ने खूब सुर्ख़ियाँ बटोरी । लेकिन पठान के गानेबेशर्म रंगने रिलीज़ होते ही फ़िल्म को विवादों में ला दिया । हालांकिबेशर्म रंगको लोगों ने काफ़ी पसंद किया लेकिन एक वर्ग ऐसा था जो इस गाने में दिखाए गए दीपिका के सेंसुअल डांसिंग मूव्स , टोन्ड फिगर और बिकिनी लुक पर आपत्ती जताई । हालांकि फ़िल्म रिलीज़ होते ही सब ठंडा पड़ गया । और पठान काबेशर्म रंगगाना चार्टबस्टर बना । हाल ही में बॉलीवुड हंगमा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत मेंबेशर्म रंगगाने के म्यूज़िक कंपोज़र ने इस गाने की प्रोसेस के बारें में खुलकर बात की । साथ ही बताया की इस गाने के पीछे ओल्ड स्कूल थॉट प्रोसेस है ।

adc95909-2683-463a-8113-6b683873cba3

पठान काबेशर्म रंग

पठान के सबसे पसंदीदा गानेबेशर्म रंगकी मेकिंग के बारें में म्यूज़िक कंपोज़र विशाल और शेखर ने बताया कि, “इस गाने का मुखड़ा अलग था औरबेशर्म रंगहुक लाइन थी , जो की अब गाना है । हमने पहले प्रोपर इंट्रो बनाया, फिर क्रॉस लाइन और उसके बाद हुक लाइन । फिर हमने सोचा की इतना सब करने की क्या ज़रूरत है जो मुख्य लाइन है उसके साथ आगे बढ़ते हैं । तो इस तरह हमने क्लासिक मैलोडी को फोलो किया और गाना बना । जो मुखड़ा है वही अब हुक लाइन भी है । इस गाने को बनाने के पीछे ओल्ड स्कूल थॉट प्रोसेस भी है । सिंपल मुखड़ा है इस गाने का  

शिल्पा राव द्वारा गाया गया और वैभवी मर्चेंट द्वारा कोरियोग्राफ किए गए, ‘बेशर्म रंगको अब तक YouTube पर 294M से अधिक बार देखा जा चुका है । आकर्षक साउंडट्रैक को बड़े पैमाने पर स्पेन की खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है ।