बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे, जो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड इमेज को लेकर छाई रहती हैं, एक फ़ैशन और ट्रेवल इंफ़्लूएंसर हैं । अलाना पांडे इन दिनों अपने बॉयफ़्रेंड Ivor McCray के साथ टुलम, मेक्सिको में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं ।
अलाना पांडे का बोल्ड लुक
अलाना अक्सर अपने बोल्ड फ़ोटोज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं । और अब एक बार फ़िर अलाना ने अपने सेक्सी फ़िगर से इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा दी है । अलाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फ़ोटो पोस्ट की है जिसमें वह पाउडर ब्लू कलर की क्रोशिए की बिकिनी में अपने सेक्सी फ़िगर को फ़्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं ।
इसके अलावा अलाना ने अपने बॉयफ़्रेंड संग भी एक तस्वीर पोस्ट की है । शेयर की गई तस्वीर में अलाना और उनका बॉयफ़्रेंड एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
बता दें कि अलाना अभिनेता चंकी पांडे की भतीजी हैं और पेशे से एक मॉडल हैं ।