संगीत उद्योग के सूत्रों के मुताबिक 90 के दशक में भी अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे । लेकिन फ़िर कुछ सालों बाद ये मामला रफ़ा-दफ़ा हो गया था लेकिन इसी के साथ अलीशा चिनॉय फ़िर भविष्य में उनके साथ काम न करने का फ़ैसला किया था । लेकिन अब इतने सालों बाद #MeToo की आग ने अनु मलिक की हरकतों की शिकार रहीं अलीशा चिनॉय के जख्मों को भी हरा कर दिया है । और अब वो खुलकर सामने आईं है और मीटू कैम्पेन के तहत अनु मलिक पर लगाए गए सभी आरोपों को सही बताया है और कहा है कि वे पीड़ितों के साथ हैं ।

#MeToo की आग सुलगाने वाली अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक के लिए कहा, ''इस हैवान ने तो अपनों को भी नहीं बख्शा''

अलीशा चिनॉय ने 90 के दशक में यौन शोषण का आरोप लगाया

दरअसल इंडिया में #MeToo कैम्पेन की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने नहीं बल्कि 90 के दशक में अलीशा ने ही की थी । और अब अलीशा इस मामले में अनु मलिक का विरोध करते हुए उन सभी पीड़ितों के समर्थन में सामने आईं है । इस मुद्दे पर बात करते हुए अलीशा ने कहा है कि, ''अनु मलिक के बारें में कहा गया और लिखा गया एक-एक शब्द एकदम सही है । और मैं उन सभी महिलाओं के साथ हूं जो आखिरकार इस बारें में खुलकर बोलीं ।!!! May they find peace and closure in their lives!”

अनु मलिक के ऊपर गुस्सा जाहिर करते हुए अलीशा ने गुस्से में कहा कि, ''इस हैवान ने तो अपनों को भी नहीं बख्शा । जिस श्वेता पंडित के साथ उसने ये हरकतें की वह म्यूजिक डायरेक्टर जतिन-ललित की भतीजी है । मलिक की दो बेटियां हैं और इतने सालों में वह अपनी बेटियों की उम्र की लड़कियों पर बुरी नजर रखता था । कईयों को तो अपने घर में ही शिकार बनाया ।''

यह भी पढ़ें : #MeToo: यौन आरोपों से घिरे अनु मलिक की इंडियन आयडल के जज की कुर्सी छिनने पर श्वेता पंडित ने जताई खुशी

मलिक के कई समकालीन लोगों का मानना है कि उन्हें अपने साथियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया है । "साजिद नडियाडवाला,साजिद खान (जो खुद यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे हैं), जे पी दत्ता और गुलजार और राकेश मेहरा ने अपनी प्रतिष्ठा के बावजूद मलिक के साथ बार-बार काम करना जारी रखा ।''