शाहरुख खान, जिसने नेटफ्लिक्स के साथ रेड चिलीज एंटरटेंमेंट फ़िल्म्स के लिए करार किया है, अब इस प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ ऑरिजनल लाने की योजना बना रहे हैं ।

अपनी नई योजना के बारें में बात करते हुए शाहरुख खान ने खुलासा किया कि, वह निश्चित रूप से मूल सामग्री के साथ इस करार को आगे ले जाने की सोच रहे हैं । हालांकि उन्होंने कहा कि अभी यह सब अपनी शुरूआती अवस्था में है । उन्होंने बताया कि फ़िलहाल उनकी टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और जब अच्छा कंटेट तैयार हो जाएगा तो उसे नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा ।

दिसंबर में रेड चिली ने नेटफ्लिक्स के साथ जो करार किया उस बारें में बात करें तो उस करार में शाहरुख की पिछली और भविष्य में आने वाली हर एक फ़िल्म की एक्सेस इस करार के अंतर्गत आती है ।

नेटफ्लिक्स के साथ शाहरुख खान ने मीटिंग कर इस बात पर चर्चा की कि आगे इस करार के लिए क्या नया किया जाना चाहिए । शाहरुख खान ने बताया कि असल में वे भी इस दिशा में सोच रहे थे कि इस करार को कैसे कहानी को एक शानदार ढंग से बताया जाए और उन्होंने यह भी कहा कि यह मौद्रिक मूल्य से परे है ।

हालांकि, नेटफ्लिक्स के लिए किस तरह के कंटेंट की प्लानिंग कर रहे है, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है ।