धनुष और कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी ड्रामा तेरे इश्क़ में की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी है । धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क़ में असल में रांझणा के लव यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगी जिसमें एकतरफा प्यार और भावनात्मक संघर्ष शामिल है ।

आनंद एल राय ने धनुष और कृति सेनन के साथ दिल्ली में शुरू की तेरे इश्क़ में की शूटिंग

धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क़ में

लगभग 12 सालों के बाद आनंद एल राय रांझणा की थीम पर बेस्ड एक और नई प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं जिसका नाम तेरे इश्क में रखा गया है । हालांकि ये फिल्म रांझणा का सीक्वेल नहीं है क्योंकि इस बार फ़िल्म में धनुष का एक अलग किरदार है और उसकी अलग कहानी दिखाई जाएगी । जहां पिछली बार प्यार में कुंदन अपनी जान गंवा गया था । वहीं इस बार मुक्ति यानी कृति भी प्यार में अपनी जान गंवाने के लिए तैयार रहेगी । ऑडियंस को आनंद एल राय की तरफ से एक ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जो उन्हें अंदर से झकझोर कर रख देगी ।

धनुष और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है ।

तेरे इश्क़ में का संगीत ए.आर. रहमान और लिरिक्स इरशाद कामिल का है, जो एक गहन सिनेमाई अनुभव प्रदान करने का वादा करते हैं। गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रस्तुत करते हैं तेरे इश्क में, आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा एवं भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित है ।