दोस्ताना 2 को बीच में ही छोड़ने के बाद करण जौहर ने 25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन के साथ यूनिक लव स्टोरी ड्रामा तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी अनाउंस की जिसे सत्यप्रेम की कथा फेम समीर विधवांस डायरेक्ट कर रहे हैं । इसके बाद हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक था कि, इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन के साथ किस एक्ट्रेस की रोमांटिक जोड़ी बनेगी । और अब मेकर्स ने फाइनली कार्तिक के अपोजिट एक्ट्रेस फाइनल कर ली है । रोमांटिक-कॉमेडी में तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं ।

SCOOP: अनन्या पांडे बनीं तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन की लव-पार्टनर ; मई 2025 में शुरू होगी शूटिंग

कार्तिक आर्यन को मिली एक्ट्रेस

इस रेस में सबसे आगे दो अभिनेत्रियाँ अनन्या पांडे और शर्वरी थीं और अंत तक संघर्ष करने के बाद, अनन्या पांडे को फ़ाइनली तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फ़िल्म मिल गई । एक सूत्र ने हमें बताया, “कार्तिक और करण एक ऐसी अभिनेत्री की तलाश में थे जो युवाओं को आकर्षित कर सके और कई नामों पर विचार करने के बाद, उन्होंने मुख्य भूमिका निभाने के लिए अनन्या को चुना।  अनन्या और कार्तिक एक सफल जोड़ी हैं और इससे उनकी साझेदारी और आगे बढ़ेगी ।”

हमने सुना है कि शर्वरी, कार्तिक के साथ एक और फिल्म करने जा रही हैं और अभिनेत्री भी युवा सुपरस्टार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं । “जहां अनन्या, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कर रही हैं, कार्तिक ने शर्वरी को एक और फिल्म देने का वादा किया है । दोनों 2025 के अंत तक एक और प्रेम कहानी पर काम करेंगे । कार्तिक अपनी सभी महिला सह-कलाकारों के साथ अच्छा संतुलन बनाना चाहते हैं इसलिए वो किसी को भी निराश नहीं करना चाहते हैं । उन्होंने शर्वरी को पति पत्नी और वो 2 भी ऑफर की है ।” सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मई 2025 में फ्लोर पर जाने वाली है और कार्तिक और अनन्या की मुख्य भूमिका वाली यह प्रेम कहानी, पहले से ही 2026 के लिए चर्चा में है।