28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे वीकेंड भी थिएटर्स में शानदार बिजनेस किया है । पहले हफ़्ते सॉलिड कमाई करने वाली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दूसरे हफ़्ते भी थिएटर्स में डटी हुई है और अब तक कुल 105.08  करोड़ रू की कमाई कर चुकी है । 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी करने वाले करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, दूसरी 100 क्लब में शामिल होने वाली फ़िल्म बन गई है ।

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office: 105.08 करोड़ रु की कमाई करने वाली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बनी 2023 की छठी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फ़िल्म ; करण जौहर की दूसरी 100 क्लब एंट्री

करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की 100 क्लब में एंट्री

100 करोड़ की कमाई करने वाली फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर्स में अब करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है । रोहित शेट्टी 9 फ़िल्मों के साथ, संजय लीला भंसाली और कबीर खान 4-4 फ़िल्मों के साथ,  एसएस राजामौली, अली अब्बास जफर, फरहाद सामजी, राजकुमार हिरानी और सिद्धार्थ आनंद 3-3 फ़िल्मों के साथ 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में दे चुके हैं । 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फ़िल्में देने वाले टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है ।

ये कहना ग़लत नहीं होगा की, करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर इस फिल्म में फिर से वो टिपिकलफील गुड बॉलीवुड मोमेंटक्रिएट किए हैं, जो उनका ट्रेडमार्क हैं । लेकिन इस बार करण की फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी ही नहीं है, बल्कि इसमें बहुत कमाल का फैमिली ड्रामा है और अपनी कहानी में करण ने जरूरी मैसेज डिलीवर किए हैं ।

रिलीज के 10 दिनों में कुल 105.08 करोड़ रुपये कमाने वाली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2023 की छठी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फ़िल्म बनकर उभरी है ।

2023 की वो फिल्में जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया-

पठान - 127.50 करोड़ रू - 2 दिन

द केरल स्टोरी - 112.99 करोड़ रू - 9 दिन

तू झूठी मैं मक्कार - 102.38 करोड़ रू - 11 दिन

आदिपुरुष - 103 करोड़ रू - 3 दिन

किसी का भाई किसी का जान - 110.53 करोड़ रू - 10 दिन

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - 105.08 करोड़ रू - 10 दिन

फिलहाल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है । साथ ही फ़िल्म के सामने कोई दूसरी फ़िल्म का मुक़ाबला नहीं है इसलिए इसे 11 अगस्त तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का अच्छा मौक़ा मिलेगा जो इसके लाइफ़टाइम कलेक्शन में अच्छी ख़ासी बढ़ोतरी करने में मदद करेगा । ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो दूसरे सप्ताह के अंत तक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आराम से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी ।