फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सभी सदस्यों, उनके स्टाफ के सदस्यों, उनके पड़ोसी और समाज के वंचित वर्ग को टीका लगाने में मदद करने की जिम्मेदारी ली है । फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी उद्योग के लोगों और अपनी खुद की इंडस्ट्री का टीकाकरण करावाने के लिए जबरदस्त प्रयास कर रहे है ।

रितेश सिधवानी और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फ़िल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स और उनसे जुड़े लोगों को वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी ली

रितेश सिधवानी समाज के वंचित वर्ग को भी लगवाएंगे वैक्सीन

रितेश ने उद्योग और सोसाइटी की मदद करने के अपने मिशन को अंजाम देने के लिए मीरा रोड में स्थित भक्तिवेंदाता अस्पताल के साथ करार किया है। साथ ही आपको बता दे, रितेश ने मई महीने में वैक्सीन की 15000 डोज मुहैय्या करवाने में भी मदद की थी ।

ये ही नहीं, रितेश अतिरिक्त राशि का योगदान दे रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का मुफ्त में टीकाकरण किया जा सके ।

भक्तिवेदांत को सीरम की सूची में सूचीबद्ध भी नहीं किया गया था, लेकिन रितेश ने मौका देखकर, पूरी प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंजाम दिया ।