मेरे हसबैंड की बीवी के बाद रकुल प्रीत सिंह के करियर को नई उड़ान मिल गई है। अब वह एक और धमाकेदार फिल्म के लिए तैयार हैं। इंडस्ट्री के एक सूत्र के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह जल्द ही सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण जाने-माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी कर रहे हैं।
सैफ अली ख़ान के साथ रकुल प्रीत सिंह
इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “रकुल, रमेश तौरानी के बैनर तले एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट के लिए सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। मेरे हसबैंड की बीवी की सफलता के बाद, वह स्मार्ट विकल्प चुन रही हैं और यह फिल्म उनकी लय को और मजबूत करेगी।”
हालांकि, अभी तक फ़िल्म का नाम सामने नहीं आया है लेकिन खबरों की माने तो यह फ़िल्म रेस 4 है जिसे रमेश तौरानी अभिनेता सैफ अली खान के साथ बना रहे हैं । सैफ अली खान की रेस फ्रैंचाइज़ में वापसी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले से ही काफ़ी उत्सुकता बढ़ा दी है। अगर रकुल प्रीत सिंह इस फ़िल्म में शामिल होती हैं, तो स्क्रीन पर एक नई जोड़ी की उम्मीद की जा सकती है।
पिछले साल की शुरुआत में, रमेश तौरानी ने रेस 4 को कंफ़र्म करते हुए कहा था, “सैफ़ रेस फ्रैंचाइज़ में वापस आएंगे, और हम उन्हें लेकर उत्साहित हैं । उन्होंने पहली दो फ़िल्मों में शानदार काम किया है । फ़िल्म में कई कलाकार होंगे, और हम स्क्रिप्ट और कलाकारों को अंतिम रूप दे रहे हैं । हमने निर्देशक को भी अंतिम रूप नहीं दिया है । हम फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा फ़्लोर पर जाने से पहले करेंगे, संभवतः अगले साल ।”
रकुल प्रीत सिंह लगातर अलग-अलग इंडस्ट्री में दमदार रोल कर अपनी पहचान बना रही हैं। चाहे रोमांटिक कॉमेडी हो या इंटेंस ड्रामा, उन्होंने हर तरह के किरदार ऐसे चुने हैं जो उनकी एक्टिंग स्किल को और निखारते हैं। मेरे हसबैंड की बीवी ने दिखा दिया कि वो कॉमेडी और ड्रामा को बड़े ही नैचुरल अंदाज में बैलेंस कर सकती हैं। अब उनकी अगली फिल्म को लेकर भी यही उम्मीदें हैं कि वो इस सिलसिले को आगे बढ़ाएंगी और एक और शानदार परफॉर्मेंस देंगी।
ये प्रोजेक्ट सैफ अली खान के साथ रकुल का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है। सैफ अपनी नैचुरल चार्म और हर किरदार में जान डालने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ये जोड़ी स्क्रीन पर एक नई फ्रेश एनर्जी लेकर आएगी। इसी वजह से ये फिल्म अभी से साल की सबसे चर्चित कास्टिंग में से एक मानी जा रही है।
रमेश तौरानी, जो हमेशा एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट में भी अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल लेकर आ रहे हैं—कमर्शियल अपील के साथ दमदार कहानी। भले ही अभी फिल्म की स्टोरी और जॉनर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इस कोलैबोरेशन की चर्चा इंडस्ट्री में जोरों पर है।
इस फिल्म के साथ रकुल अपनी सक्सेसफुल जर्नी को आगे बढ़ा रही हैं, ये साबित करते हुए कि वो सिर्फ यहां टिकने नहीं, बल्कि हर बार कुछ नया करने आई हैं। अलग-अलग और चैलेंजिंग रोल्स को अपनाने की उनकी काबिलियत ने उन्हें खास बनाया है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो सैफ अली खान के साथ कैसी केमिस्ट्री शेयर करेंगी, क्योंकि ये फिल्म एक धमाकेदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है।