अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 - द रूल अपनी रिलीज के बेहद करीब पहुंच चुकी है । ऐसे में मेकर्स भी फ़िल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । आज 29 नवंबर को मुंबई में पुष्पा 2 - द रूल का ग्रैंड प्रेस मीट हुआ जिसमें फ़िल्म के प्रोड्यूसर वाई रविशंकर, डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी, टी-सीरीज के भूषण कुमार से लेकर फ़िल्म के लीड अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी शामिल हुईं । इस दौरान अल्लू अर्जुन ने बताया कि, पुष्पा 2 दुनिया भर में 12,000 से अधिक स्क्रीन पर बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है । साथ ही फ़िल्म एग्ज़ीबिटर ने हिंट दिया वो अपने थिएटर में पुष्पा 2 को दिन-रात यानी 24 घंटे चलाने वाले हैं ।

Pushpa 2 – The Rule Mumbai event: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 - द रूल को दिन-रात थिएटर में चलाने की प्लानिंग ; एग्जीबिटर ने अनाउंस करते हुए कहा- “हम पुष्पा 2 को पूरे 24 घंटे थिएटर में चलाने वाले हैं”

पुष्पा 2 थिएटर में चलेगी 24 घंटे

मुंबई में आयोजित हुए पुष्पा 2 - द रूल के ग्रैंड प्रेस मीट में मूवी टाइम सिनेमा के सुनील घोलप ने कहा, “पुष्पा 2 - द रूल को लेकर बहुत एक्साइटमेंट है । ऐसी फ़िल्में कम बनती है जिसके लिए लोग सिनेमाघर फ़िल्म देखने आते हैं । लेकिन ऐसी फ़िल्म के लिए लोग सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने आते जिससे हमें काफ़ी ख़ुशी मिलती है । हम चाहते हैं कि इस तरह की फ़िल्म बनती रहे । और यह मेगा से भी मेगा ब्लॉकबस्टर बने । हम पुष्पा 2 - द रूल को रात भर पूरे 24 घंटे चलाने वाले हैं । ये पक्का है । क्योंकि मेरा मानना है की, इस तरह की फ़िल्म 24 घंटे चलनी चाहिए । हर जगह पर, हर राज्य में पूरे भारत में 24 घंटे चलनी चाहिए ।”

बता दें कि, पुष्पा 2 की सेंसर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है । डायरेक्टर सुकुमार ने रिलीज से ठीक पहले फ़िल्म की फ़ाइनल एडिटिंग पूरी की इसके बाद फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को सौंपा गया । हालांकि, सीबीएफसी की जांच समिति ने कुछ कट्स की मांग की है। ये बदलाव किए जाने के बाद, पुष्पा 2- द रूल के निर्माताओं को यू/ए सर्टिफिकेट सौंप दिया गया । सेंसर सर्टिफिकेट पर बताई गई फिल्म की अवधि 200.38 मिनट है। यानी अल्लू अर्जुन-स्टारर 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड लंबी है । जबकि इसका पहला पार्ट, पुष्पा: द राइज़- (2021) का रन टाइम 179 मिनट था ।

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें टी-सीरीज़ का म्यूजिक है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।