पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में एक बार फिर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की निशाने पर आ गए हैं । ED ने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और इसे बेचने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राज कुंद्रा और अन्य के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की है । ईडी की जांच 2021 के मुंबई पुलिस मामले पर आधारित है । कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । बाद में अदालत ने उन्हें सितंबर 2021 में जमानत दे दी थी । हालांकि, राज कुंद्रा ने मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था ।
राज कुंद्रा पर ED का शिकंजा
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छापामारी की । घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है। इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही है । इसके जरिए ED मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है । रिपोर्ट्स की मानें तो, ED की टीम ने इस मामले में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है । दरअसल इस मामले में पैसे जो देश मे इकट्ठा हुए थे, इन वीडियो के माध्यम से उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था । इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह के बार और बड़ी मात्रा में पैसे गए थे जिसकी जांच अब ED ने शुरू की है ।
इस साल की शुरुआत में राज कुंद्रा ईडी के जाल में फंस गए थे, जब मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मुंबई के जुहू में एक फ्लैट, पुणे में एक बंगला और 98 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों सहित उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी । पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के जरिए ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे थे बल्कि उन्होंने देश के कानून को गच्चा देने का भी पूरा इंतजाम कर लिया था ।