एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही ।  सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद 1 फरवरी की रात को पूनम पांडे ने आख़िरी साँस ली । पूनम पांडे के निधन की खबर उनके ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 फरवरी की सुबह एक पोस्ट शेयर करके दी गई है । 32 वर्षीय पूनम ने अंतिम सांस अपने होमटाउन कानपुर में ली ।

सर्वाइकल कैंसर से जूझने के बाद 32 वर्ष की उम्र में पूनम पांडे का निधन ; कानपुर में ली आख़िरी सांस

पूनम पांडे का निधन

पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान साझा किया गया है, जिसमें लिखा है- “यह सुबह हमारे लिए कठिन है । आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है ।  जो लोग भी उनके संपर्क में आए, वो उनसे प्यार से मिलीं । दुख की इस घड़ी में हम प्राइवेसी का अनुरोध करेंगे और हमारे साथ शेयर की गई हर बात के लिए उन्हें प्यार से याद करते है ।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो साल 2013 में पूनम ने फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । पूनम पांडे के निधन की खबर ने लोगों को शॉक कर दिया है ।