711173994

बॉलीवुड में लुका-छिपी के बाद, नरगिस फ़ाकरी अब एक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । इस बार नरगिस फ़ाकरी एक्टर से प्रोड्यूसर बनी नम्रता सिंह गुजराल द्दारा निर्देशित की जाएंगी । अभी तक नरगिस विदेश में अपने करिबीयों के साथ छुट्टियों का आनंद उठा रही  हैं लेकिन बहुत जल्द नरगिस भारत लौटकर अपने सभी वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करेंगी ।

हमने सुना है कि नरगिस फ़ाकरी ऑस्कर नामित केंडी क्लार्क और गोल्डन ग्लोब नामित बो डेरेक के साथ एक विदेशी फ़िल्म में नजर आएंगी, ये फ़िल्म बॉलीवुड शादियों पर आधारित रहेगी । हमें पता चला है कि इस फ़िल्म की कहानी एक अमेरिकी पत्रकार, जो भारत में बॉलीवुड शादियों को कवर करने आता है, के इर्द-गिर्द घूमती है ।  इस फ़िल्म में अपने रोल पर बात करते हुए नरगिस फ़ाकरी ने बताया कि, वह इस किरदार से, जो एक बहु-जातीय विरासत  है और उसे उनसे जुड़ने के लिए मजबूर किया जाता है, से जुड़ी हुई महसूस करती हैं ।

इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है और ये फ़िल्म बड़े पैमाने पर अमेरिका और भारत में शूट की जाएगी ।