भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जिंदगी किसी प्रेरणा से कम नहीं है । संघर्षों से जूझते हुए लता मंगेशकर ने संग़ीत की दुनिया में वो पहचान बनाई जिसकी छाप हमेशा-हमेशा के लिए बन गई है । । भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में 7 दशक से ज्यादा समय तक जुड़ी रहने वालीं लता दीदी अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गई हैं । भले ही लता मंगेशकर अब इस दुनिया को अलविदा कह गई हों लेकिन उनके मधुर आवाज हर किसी के दिल में एक याद बनकर हमेशा जीवित रहेगी । लता मंगेशकर की इंस्पायरिंग जर्नी पर फ़िल्म बनाने की होड़ सी लग गई है । कई फ़िल्ममेकर लता दीदी की जिंदगी को पर्दे पर उतारना चाहते हैं ।

भारत रत्न लता मंगेशकर की इंस्पायरिंग जर्नी पर बायोपिक फ़िल्म बनाना चाहते हैं संजय लीला भंसाली, 10 सालों से कर रहे हैं इसकी प्लानिंग

लता मंगेशकर की बायोपिक फ़िल्म बनाने की मची होड़

फ़िल्म इंडस्ट्री के 3 सबसे बड़े फ़िल्ममेकर में से एक संजय लीला भंसाली, आनंद एल राय और राकेश ओम प्रकाश मेहरा लता मंगेशकर की बायोपिक फ़िल्म बनाना चाहते हैं । ये तीनों फ़िल्ममेकर लता मंगेशकर की बायोपिक बनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं । लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या

मंगेशकर परिवार इसकी इजाजत देगा ?

दरअसल, संजय लीला भंसाली, आनंद एल राय और राकेश ओम प्रकाश मेहरा चाहते हैं कि हर कोई लता दीदी की इंस्पायरिंग को जानें कि कैसे वह संघर्षों से जूझते हुए भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर बनीं । संजय लीला भंसाली तो पिछले 10 सालों से लता दीदी पर बायोपिक बनाने की

सोच रहे है । अब जबकि लता दीदी इस दुनिया को अलविदा कह गई है ऐसे में भंसाली अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अस्तित्व में लाने के लिए बेहद उत्सुक हैं ।

हालांकि मंगेशकर परिवार जाहिर तौर पर एशिया की सबसे सफल गायिका के रूप में प्रसिद्द लताजी की अद्वितीय जर्नी पर किसी भी आधिकारिक बायोपिक की अनुमति नहीं देने वाला ।

इस बारें में एक सूत्र ने खुलासा किया कि, “लता दीदी का परिवार उनके किसी एक पहलू पर फ़िल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा है ।”