14 अप्रैल को रिलीज हुई प्रशांत नील द्दारा निर्देशित यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 ने अपनी सफ़लता से बॉक्स ऑफ़िस पर एक नया इतिहास रच दिया है । 53.95 करोड़ रु की रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद केजीएफ - चैप्टर 2 महज 5 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई ।

KGF – Chapter 2 Box Office: यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड ; 5 दिनों में 219.56 करोड़ रु की कमाई कर 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 26वीं फ़िल्म बनीं

केजीएफ - चैप्टर 2 ने किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार

महज दो दिनों में 100.74 करोड़ रु की कमाई करने वाली केजीएफ - चैप्टर 2 ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 193.99 करोड़ रु की कमाई की और फ़र्स्ट मंडे यानि रिलीज के पांचवे दिन 219.56 करोड़ रु कमाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया ।

फ़र्स्ट मंडे को यानि पांचवें दिन केजीएफ़ 2 ने 25.57 करोड़ रु की कमाई की और फ़िल्म को 200 करोड़ क्लब में पहुंचाया । इस तरह से केजीएफ़ 2 सबसे तेजी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फ़िल्म बन गई है । इससे पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन के नाम था जिसने रिलीज के 7 दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड बनाया था ।

वहीं बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म संजू, टाइगर जिंदा है, वॉर और आमिर खान की दंगल को भी पीछे छोड़ दिया है । ये फ़िल्में 8 दिनों में 200 करोड़ क्लब में पहुंचने में कामयाब हुई थी वहीं केजीएफ़ 2 महज 5 दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है ।

केजीएफ - चैप्टर 2 लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और दर्शक भारी संख्या में फ़िल्म देखने पहुंच रहे है । फ़िल्म को मिले पॉजिटिव रिव्यू, ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स और दर्शकों से मिले प्यार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि, केजीएफ़ 2 अपने फ़र्स्ट वीक आसानी से 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है ।