प्रशांत नील द्दारा निर्देशित यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर एक नया इतिहास रच दिया है । जहां फ़िल्म महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई वहीं अब फ़िल्म तेजी से 200 करोड़ की ओर बढ़ती नजर आ रही है । केजीएफ - चैप्टर 2 ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर यानि 4 दिनों में कुल 193.99 करोड़ रु की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है ।

KGF – Chapter 2 Box Office: यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ- चैप्टर 2 ने बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए बनाया नया बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड ; ओपनिंग वीकेंड पर कमाए कुल 193.99 करोड़ रु

केजीएफ- चैप्टर 2 का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन

केजीएफ- चैप्टर 2 ने ओपनिंग डे पर कुल 53.95 करोड़ रु की कमाई की, वहीं दूसरे दिन 46.79 करोड़ रु, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रु और चौथे दिन यानि रविवार को 50.35 करोड़ रु की कमाई की । इस तरह केजीएफ- चैप्टर 2 अब तक कुल 193.99 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । केजीएफ- चैप्टर 2 की रिकॉर्ड कमाई को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि फ़िल्म आज यानि रिलीज के पांचवे दिन सोमवार को आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी । इससे पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन [हिंदी] के नाम था जिसने 247 करोड़ रु की कमाई कर इतिहास रचा था ।

कई बड़ी फ़िल्मों को पीछे छोड़ा

भारतीय सिनेमा की वो फ़िल्में जिन्होंने अपने पहले हफ़्ते में डबल सेंचुरी मारी यानि 200 करोड़ रु की कमाई की वो फ़िल्में है- सुल्तान [ 208.82 करोड़ रु], वॉर [208.05 करोड़ रु], टाइगर जिंदा है [206.04 करोड़ रु] और संजू [202.51 करोड़ रु] । क्योंकि केजीएफ़ 2 एक हिंदी डब फ़िल्म है उसके बावजूद भी फ़िल्म रिकॉर्ड कमाई करने में कामयाब हो रही है ।

इतना ही नहीं केजीएफ- चैप्टर 2 ने 4 दिनों में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में भी कामयाब हो गई है । इससे पहले राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ रु से ज्यादा कमाने में कामयाब हुई थी ।