कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो- द कपिल शर्मा से ब्रेक लेकर विदेश में कॉमेडी शोज कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं । अब तक वह कई जगहों पर परफॉर्म भी कर चुके हैं जहां लोगों ने उनकी कॉमेडी को खूब एंजॉय किया । इन दिनों कपिल अपनी पूरी टीम के साथ यूएस और कनाडा टूर पर है । इसकी कई क्लिप्स कपिल अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर करते रहते हैं । कपिल जल्द ही अमेरिका में कॉमेडी कॉन्सर्ट करने वाले थे लेकिन अब वो पोस्टपोन हो गया है ।
कपिल शर्मा का शो पोस्टपोन हुआ
कनाडा के बाद कपिल का 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने वाला शो पोस्टपोन हो गया है । इसकी जानकारी वहां के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शो पोस्टपोन होने की जानकारी दी । सैम ने अपने पोस्ट में लिखा, “द कपिल शर्मा शो जो कि 9 जुलाई को Nassau Coliseum में और 23 जुलाई को Cue Insurance Arena में होने वाला था, शेड्यूलिंग विवाद की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है । कपिल के इन शोज के लिए खरीदी गई टिकटें रीशेड्यूल डेट के लिए वैलिड होंगी । अगर आप रीफंड चाहते हैं, तो प्लीज जहां से टिकट ली थी वहां संपर्क करें ।”
खबरों की मानें तो, जब शो के प्रमोटर से इसे रिशेड्यूल करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने साफतौर पर कोई जवाब नहीं दिया । उन्होंने कहा कि यह हमारा निजी फैसला है कि हम दूसरी तारीख पर शोज करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि इसका किसी फेक केस से कोई संबंध नहीं है ।
बता दें कि इससे पहले भी विदेशों में कई बार अलग-अलग कारणों से कपिल के कॉन्सर्ट्स पोस्टपोन हो चुके हैं ।