वेब सीरिज, जुबली के बाद से वामिका गब्बी एक के बाद प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं । वामिका गब्बी जल्द ही जया बच्चन और सिद्धांत चतुर्वेदी की फ़िल्म, दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग में लीड रोल में नजर आएंगी । और अब इस फ़िल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि, वामिका गब्बी ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है ।

जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी ने गोवा में शुरू की दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग की शूटिंग ; 2025 में थिएटर में होगी रिलीज

वामिका गब्बी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने शुरू की शूटिंग

दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग के पहले शेड्यूल की शूटिंग गोवा में शुरू हुई है । फ़िल्म में ढेर सारी हंसी और पागलपन के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा । इस फ़िल्म में वामिका, जया बच्चन और सिद्धांत के अलावा स्वानंद किरकिरे भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं ।

टिप्स फिल्म्स लिमिटेड, बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड और जंपिंग टोमेटो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग एक गुड कंपनी प्रोडक्शन है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। रमेश तौरानी, हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है!