होम्बले फिल्म्स ने K.G.F. चैप्टर 1 के 6 साल और सलार: पार्ट 1 - सीजफायर के 1 साल पूरे होने पर, प्रशांत नील के डायरेक्शन में जूनियर NTR के साथ अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट का किया ऐलान किया है । होम्बले फिल्म्स जल्द ही सलार और केजीएफ के अगले पार्ट्स पर काम शुरू करेगी। यह प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत नील की जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म पूरी करने के बाद शुरू होगी। यह मच अवेटेड फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है।
प्रशांत नील के डायरेक्शन में जूनियर NTR की बड़ी फ़िल्म
भारत के सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर्स में से एक प्रशांत नील अपनी शानदार फिल्मों केजीएफ चैप्टर 1 और सलारः पार्ट 1 सीजफायर के साथ सिनेमा की दुनिया में राज कर रहे हैं। वह एक्शन फिल्मों को नया रूप देने और बड़े ब्लॉकबस्टर देने के लिए जाने जाते हैं। नील ने एक बार फिर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए एक्साइटमेंट और इंतजार का माहौल बना दिया है।
होम्बले फिल्म्स ने केजीएफ चैप्टर 1 के छठे और सलार: पार्ट 1 - सीजफायर के पहले सालगिरह पर एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा में यह सामने आया है कि डायरेक्टर प्रशांत नील अब जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब एक्टर और डायरेक्टर एक साथ काम करेंगे। यह मच अवेटेड फिल्म 2026 में रिलीज होगी और सिनेमैटिक रूप से शानदार अनुभव देने का वादा करती है। होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर यह कमाल की घोषणा की है ।
Celebrating the milestones that redefined an era.
Here’s to even bigger journeys ahead with the franchises you all loved and owned.
Thank you for being with us every step of the way! #KGF #Salaar #6YearsForKGFChapter1 #1YearForSalaarCeaseFire pic.twitter.com/NESpSDW4kM
— Hombale Films (@hombalefilms) December 21, 2024
होम्बले फिल्म्स, जो कि केजीएफ और बाघीरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है, ने एक बार फिर बड़ी और शानदार सिनेमा बनाने की अपनी पहचान कायम की है। उनकी इस नई फिल्म भी उसी कड़ी में एक बेहतरीन कदम है। होम्बले फिल्म्स इस समय कंतारा: चैप्टर 1 और सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम जैसी बड़ी फिल्मों की तैयारी कर रहा है, जिनका इंतजार पूरी तरह से देश भर में किया जा रहा है।