भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक फ़िल्म गदर और किरदारतारा सिंहकी वापसी बड़े एक बड़े माइलस्टोन के साथ शानदार तरीके से दर्ज हो गई है । अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2 एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है । 100 करोड़ रु. 200 करोड़, और रु. 400 करोड़ के आंकड़े के बाद अब सनी देओल की फ़िल्म गदर 2 ने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है । फिल्म ने न सिर्फ ये शानदार माइलस्टोन पार किया, बल्कि यहां तक पहुंचकर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है ।

Gadar 2 Box Office: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया असली गदर ; सबसे तेज 500 करोड़ कमाने में बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे

सनी देओल की गदर 2 ने रचा इतिहास

गदर 2 अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 501.17 करोड़ की कमाई कर चुकी है । और ये आँकड़ा फ़िल्म ने महज 24 दिनों में पार किया है । हालाँकि सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में अभी भी शाहरुख खान की पठान है जिसने केवल 22 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी । और अबा गदर 2 अपनी रिलीज के केवल 24 दिनों में 501.17 करोड़ की कमाई के साथ अब तक की दूसरी सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई है । वहीं गदर 2 ने सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार में एसएस राजामौली निर्देशित बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन को पीछे छोड़ दिया है ।

सबसे तेज़ 500 करोड़ का आँकड़ा पार करने वाली फ़िल्में:

पठान –  540.05 करोड़ रू - 22 दिन

गदर 2 - 501.17 करोड़ रू - 24 दिन

बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन - 510.99 करोड़ रू - 34 दिन

वहीं सनी देओल और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी गदर 2 की अपार सफलता से 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है ।

2023 के चौथे वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में-

ग़दर 2 - 18.72 करोड़ रू

द केरला स्टोरी - 11.50 करोड़ रू

पठान - 9.82 करोड़ रू

ज़रा हटके ज़रा बचके - 6.48 करोड़ रू

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - 5.13 करोड़ रू

तू झूठी मैं मक्कार - 3.47 करोड़ रू

गदर 2 की यह आश्चर्यजनक उपलब्धि न केवल फ्रेंचाइजी की अटूट लोकप्रियता को दर्शाती है बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय फिल्म उद्योग की लगातार बढ़ती क्षमता को भी उजागर करती है। गदर 2 आज भी सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है । लेकिन अब इस हफ़्ते शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान रिलीज़ होने वाली है जो गदर 2 की स्पीड पर ब्रेक लगा सकती है ।