28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फुकरे 3, लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही है । कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 और विवेक रंजन अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर के साथ बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले के बावजूद फुकरे 3  अपने लिए दर्शक जुटाने में कामयाब हुई । लाँग वीकेंड के चलते फ़िल्म अपने फ़र्स्ट वीकेंड 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई ।

Fukrey 3 Box Office: दर्शक जुटाने में कामयाब रही फुकरे 3 ; बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार

फुकरे 3 का बॉक्स ऑफिस परफ़ॉर्मेंस

बॉलीवुड की हिट फ़्रैचाइजी में से एक फुकरे के तीसरे पार्टफुकरे 3 ने अपनी रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 8.82 करोड़ रू, दूसरे दिन शुक्रवार 7.81 करोड़ रू, तीसरे दिन शनिवार 11.67 करोड़ रू, चौथे दिन रविवार 15.18 करोड़ रू और पाँचवे दिन सोमवार 11.69 करोड़ रू का कलेक्शन किया । इस तरह फ़िल्म भारत में अब तक कुल 55.17 करोड़ रू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है ।

मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी फुकरे 3 अपनी लागत वसूलने में कामयाब रही है । ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फुकरे 3 के पास अभी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ये सप्ताह और है क्योंकि इस हफ़्ते यानि 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज रिलीज होने वाली है । ऐसे में फुकरे 3 को दर्शक जुटाने में संघर्ष करना पड़ सकता है ।

वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने लिए दर्शक जुटाने में अभी भी संघर्ष कर रही है ।