डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे अपने लेटेस्ट हार्ट-रेसिंग थ्रिलर, द ग्रेट इंडियन मर्डर के रोमांच के अनुरूप ही सीरीज़ के निर्माताओं ने सीरीज़ के लिए प्रमोशनल गीत रास्कला लॉन्च किया है। इसमें अग्रणी डाँसर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन और रैपर रफ्तार दिलचस्प और आकर्षक डाँस नंबर करते दिखेंगे। इस गीत को फिरोज़ खान ने कोरियोग्राफ किया है। दर्शन-उमंग द्वारा कंपोज़ किया गया यह गीत उमंग दोशी, अनुषा मणि और रफ्तार द्वारा गाया गया है । श्लोक लाल और अश्वथ बोबो द्वारा लिखा गया यह वीडियो विकी राय और उसके पिता के बीच फार्महाउस में एक पार्टी के बारे में बातचीत के साथ शुरू होती है। शानदार बैकग्राउंड और कलरफुल कॉस्ट्यूम्स के साथ यह वीडियो एक स्टोरीलाईन में बुना गया है, जिसमें इस शो के अलग-अलग किरदार एक पार्टी में दिखाई देते हैं, जिसमें शक्ति और रफ्तार परफॉर्म कर रहे हैं ।

ॠचा चड्ढा और प्रतीक गांधी की सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरिज द ग्रेट इंडियन मर्डर के प्रमोशनल साँग और डाँस नंबर में रैपर रफ़्तार और डांस आइकन शक्ति मोहन

गीत के बारे में उत्साहित, प्रोड्यूसर अजय देवगन ने कहा, ‘‘इस प्रमोशनल को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। यह गीत बहुत मनोरंजक है, जो सीरीज़ के ड्रामा को रंगीन बना देता है। यह गीत दर्शकों को सीरीज़ की उथल-पुथल के बीच एक मनोरंजक पार्टी में ले जाता है ।’’

रैपर रफ्तार ने कहा, ‘‘रास्कला गीत एक गहन सीरीज़ में अपार ऊर्जा लाने का प्रयास करता है। मैंने रास्कला के लिए दर्शन दोशी और उमंग के साथ काम किया और मुझे इसमें लिखा गया एक तमिल रैप मिल गया। मलयाली होने के कारण मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि मैं एक ही समय हिंदी और तमिल में काम कर रहा था। मैंने तमिल रैप पार्ट के साथ-साथ हिंदी रैप पार्ट भी लिखे। यह गाना एक प्रमोशनल गीत जैसा नहीं, बल्कि एक संपूर्ण मूवी प्रोडक्शन की तरह लगता है। मैं डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रहे ग्रांड शो, द ग्रेट इंडियन मर्डर में परफॉर्म करने का अवसर पाकर बहुत आभारी हूँ ।’’

शक्ति मोहन ने कहा, ‘‘मैं द ग्रेट इंडियन मर्डर जैसे विशाल शो और रैप के मास्टर, रफ्तार के साथ काम करके काफी रोमांचित हूँ। रास्कला एक प्रमोशनल साँग से बढ़कर है। यह शो की दिलचस्प कहानी को ज्यादा महत्व व वजन प्रदान करता है। कहानी को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मुझे रफ्तार के साथ डाँस नंबर पर काम करने के लिए काफी समय देना पड़ा और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इस गीत को बहुत पसंद करेंगे ।’’

प्रमोशनल गीत के बारे में प्रोड्यूसर, प्रीति विनय सिन्हा ने कहा, ‘‘इस सीरीज़ में वास्तविक गीत रास्कला काफी दिलचस्प मोड़ पर आता है, जब शरीब हाशमी अभिनीत किरदार अशोक राजपूत और मणि पीआर अभिनीत किरदार एकेती चेन्नई पहुंचकर एक फिल्मी गाने की शूटिंग देखने जाते हैं। इसकी शुरुआत में डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया रजनीकांत के चित्र को दूध से नहलाकर उनकी पूजा करते दिखाई देते हैं, फिर यह गाना शुरू होता है। डिज़्नी+ हॉटस्टार ने यह देखकर निर्णय कर लिया कि इसे प्रमोशनल गीत होना चाहिए ।’’

थ्रिलर मैस्ट्रो तिग्मांशु धुलिया द्वारा निर्देशित, द ग्रेट इंडियन मर्डर को ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा समय तक देखा गया। इसकी कहानी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के बेटे विकी राय की हत्या के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें छः आरोपी संदेह के घेरे में हैं। इस सीरीज़ की कहानी विकास स्वरूप के दिलचस्प उपन्यास, सिक्स सस्पेक्ट्स से ली गई है। शो का निर्माण अजय देवगन और प्रीति सिन्हा ने अपने बैनर एडीएफ एंड आरएलई के तहत किया है। इसमें रिचा चड्ढा, प्रतीक गांधी, शशांक अरोड़ा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, जतिन गोस्वामी, शरीब हाशमी, पाओली डाम और एमी वाघ आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं। द ग्रेट इंडियन मर्डर हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। शो की कहानी तिग्मांशु धुलिया, विजय मौर्य, और पुनीत शर्मा ने लिखी है और इसका सहनिर्माण नम्रता सिंह, आमोद विजय सिन्हा, एवं श्रेय ओबरॉय ने किया है।