सिर्फ एक बंदा है के निर्माता भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने एक नहीं, बल्कि दो आगामी फिल्मों पर अपने सहयोग की घोषणा करते हुए रोमांचित कर दिया हैं।  यह निर्माता-निर्देशक जोड़ी, प्रतिभाशाली पंकज त्रिपाठी स्टारर अपने लेटेस्ट वेंचर मैं अटल हूं पर साथ काम कर रहे है, जो दर्शकों को और यादगार सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है ।

मैं अटल हूं के बाद और दो नई फ़िल्मों के लिए फिर से साथ आए निर्देशक रवि जाधव और निर्माता विनोद भानुशाली ; जल्द अनाउंस होंगी फ़िल्में

विनोद भानुशाली औऱ रवि जाधव दो नए फिल्मों लिए आए साथ

विनोद भानुशाली कहते हैं, “अपनी कला के प्रति रवि की प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है, और मैं भविष्य की कहानियों पर उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। उनकी रचनात्मक दृष्टि और कहानी कहने की क्षमता दर्शकों के लिए सार्थक और मनोरंजक फिल्में लाने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह मेल खाती है ।

रवि जाधव कहते हैं, “मैं विनोद जी का आभारी हूं, जिन्होंने लेखकों और निर्देशकों को आकर्षक कहानियां बुनने की हमेशा आजादी दी है। फिल्ममेकिंग प्रक्रिया में उनका विश्वास सशक्त है, और मैं हमारे साझा नजरिए को सामने लाने के लिए उत्सुक हूं ।

विनोद भानुशाली और रवि जाधव की इन रोमांचक आगामी फिल्मों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी ।