नयनतारा और धनुष के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । नयनतारा और धनुष के बीच कॉपीराइट के उल्‍लंघन का मामला अब हाई कोर्ट तक पहुंच गया है । हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नयनतारा की डॉक्युमेंट्री नयनतारा- बियॉन्ड द फेरी टेल में धनुष के प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाली वाली मूवी नानुम राउडी धान का एक 3 सेकेंड का क्लिप यूज किया गया है, जिसके कॉपीराइट्स को लेकर दोनों के बीच लीगल फ़ाइट चल रही है । कुछ दिन पहले धनुष ने कॉपीराइट्स इश्यू को लेकर नयनतारा की टीम को नोटिस भेजा गया था जिसके बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लैटर लिखा और धनुष को खरी खोटी सुनाई । जुबानी जंग के बाद अब धनुष की टीम ने मद्रास हाई कोर्ट में एक्‍ट्रेस और उनकी डॉक्‍यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्‍ड द फेयरीटेल के ख‍िलाफ सिविल केस दर्ज कर दिया है ।

कॉपीराइट विवाद पर धनुष ने नयनतारा पर हाई कोर्ट में किया सिविल केस फ़ाइल

धनुष ने किया नयनतारा पर केस

धनुष ने नयनतारा के खिलाफ एक सिविल लॉ सूट फाइल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष की वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा, विग्नेश और उनकी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड को नामजद किया है। हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि आरोपियों ने नेटफ्लिक्स डॉक्यू-ड्रामा में एक्‍टर की फिल्‍म 'नानुम राउडी धान' के कुछ सीन्‍स का बिना इजजात इस्तेमाल किया है। साथ ही तमिल एक्टर ने नेटफ्लिक्स से जुड़ी ईकाई लॉस गैटॉस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी को इस मामले में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है, जिस पर कोर्ट ने मुहर लगा दी है।

दरअसल धनुष ने जिस एलएलपी को मामले में संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया है, वह कंपनी भारत में नेटफ्लिक्स के कंटेट निवेश का प्रबंधन करती है। इस आधार पर अगर वह इसमें हस्तक्षेप करती है तो शायद नेटफ्लिक्स मामले पर कोई एक्शन ले। इससे पहले साल 2023 में आई एक्ट्रेस की फिल्म अन्नपूर्णी को भी नेटफ्लिक्स पर भारी विवादों के चलते बैन कर दिया गया था।

बता दें कि, बीते कुछ हफ्तों में नयनतारा ने धनुष और उनकी प्रोडक्‍शन कंपनी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं। नयनतारा ने दावा किया कि उन्‍होंने धनुष से फिल्‍म के फुटेज के इस्‍तेमाल के लिए इजाजत मांगी थी, जो नहीं दी गई। एक्‍ट्रेस ने यह भी कहा कि जब उन्होंने फिल्म के फुटेज का उपयोग नहीं करते हुए डॉक्यूमेंट्री में तीन सेकेंड का एक BTS फुटेज इस्‍तेमाल किया, तब धनुष ने 10 करोड़ की मांग करते हुए एक कानूनी नोटिस भेज दिया।