क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई बेबी जॉन अपने लिए दर्शक जुटाने में नाकाम साबित हो रही है । बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही बेबी जॉन को लंबी छुट्टियों का भी कोई फ़ायदा नहीं मिला । और फर्स्ट सोमवार तो फ़िल्म का हाल और भी बुरा हुआ है । ओपनिंग वीकेंड पर 19.63 करोड़ रू का कलेक्शन करने वाली बेबी जॉन के मुकाबले अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है ।
पुष्पा 2 के आगे फेल हुई वरुण धवन की बेबी जॉन
नए साल के दौरान उम्मीद लगाई गई थी की बेबी जॉन कुछ तो कवर कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सोमवार को तो फ़िल्म की कमाई में बहुत ज्यादा गिरावट आई । अपने पहले सोमवार मात्र 1.80 करोड़ रुपये कमाने वाली बेबी जॉन अब तक कुल 30.18 करोड़ रू ही कमा पाई है । कम रिस्पांस के चलते कई थियेटर बेबी जॉन के शोज को घटाकर पुष्पा 2, मुफ़ासा को दे रहे हैं ।
वहीं यदि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो फ़िल्म अब तक दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है । फ़िल्म चौथे हफ़्ते में प्रवेश कर चुकी है लेकिन फ़िल्म की कमाई में कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा है । पुष्पा 2 अब तक कुल 769.75 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है । उम्मीद जताई जा रही है कि, रविवार तक यह 800 करोड़ रुपये का अकल्पनीय मील का पत्थर हासिल कर लेगी। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी मेगा ब्लॉकबस्टर है ।