यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 (हिंदी) ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ सफ़लता से बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया है । केजीएफ - चैप्टर 2 (हिंदी) अब तक कुल 343.13 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है और जल्द ही 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी । कमाई के मामले में केजीएफ - चैप्टर 2 ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है और सभी में विजेता बनकर उभरी है । केजीएफ़ 2 तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई है ।
केजीएफ - चैप्टर 2 बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म
महज 14 दिनों में 343.13 करोड़ रु की कमाई करने वाली केजीएफ़ 2 ने संजू (342.53 करोड़ रुपये), पीके (340.80 करोड़ रुपये) और टाइगर जिंदा है (339.25 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है । हालांकि केजीएफ़ 2 से बाहुबली: द कन्क्लूजन (हिंदी) (510.99 करोड़ रुपये) और दंगल (387.38 करोड़ रुपये) आगे हैं ।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में-
बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन - 510.99 करोड़
दंगल - 387.38 करोड़ रुपये
केजीएफ - चैप्टर 2 - 343.13 करोड़
संजू - 342.53 करोड़
पीके - 340.8 करोड़
टाइगर जिंदा है - 339.16 करोड़
बजरंगी भाईजान - 320.34 करोड़
वॉर - 317.91 करोड़
पद्मावत - 302.15 करोड़
सुल्तान - 300.45 करोड़
मंगलवार को 7.48 करोड़ रुपये कमाए और बुधवार को 6.25 करोड़ रु कमाकर अब केजीएफ़ 2 का कुल कलेक्शन 343.13 करोड़ रु हो गया है । अब यह फ़िल्म 350 करोड़ से बस कुछ ही कदम दूर है ।
हालांकि इस हफ़्ते यानि 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में एक साथ दो फ़िल्में रिलीज हो रही है एक टाइगर श्रॉफ़-तारा सुतारिया की हीरोपंती 2 और दूसरी अजय देवगन-अमिताभ बच्चन की रनवे 34 ।
वहीं 22 अप्रैल को रिलीज हुई जर्सी की बात करें तो, यह फ़िल्म बमुश्किल दर्शक जुटा पा रही है । बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक कुल 17.80 करोड़ रु की कमाई कर चुकी जर्सी का 25 करोड़ के पार पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है ।